नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की बात नहीं बनी. इसके बाद सोमवार को AAP ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर हम लड़ने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले भी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा था कि AAP दिल्ली और पंजाब की तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी चल रही है. यही वजह है कि AAP के बड़े नेता चाहे संजय सिंह हो या भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सुशील गुप्ता व अन्य पंजाब और दिल्ली के नेता सभी जुलाई से ही हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
हरियाणा में हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारा संगठन जमीन पर काफी मजबूत है। सभी जगह हमारे कार्यकर्ता पूरी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। हरियाणा में हमारा मकसद BJP को हराना है।@msisodia pic.twitter.com/1U7YDfLWDN
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
जुलाई में लॉंच हुई थी केजरीवाल की गारंटीः AAP का मानना है कि दिल्ली मॉडल की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. जो पड़ोसी राज्य है, वहां के लोग बखूबी AAP की कार्यप्रणाली, सरकार चलाने के तरीके से वाकिफ हो चुके हैं. इसलिए पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से दूरदराज के राज्यों की बजाय पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनाव बेहतर तरीके से लड़ा जाए तो नतीजा पक्ष में आ सकते हैं. पार्टी ने 20 जुलाई को टाउनहॉल मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा भी कर दी थी.
हमने BJP की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची भी मिल जाएगी।
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से गठबंधन का इंतजार किया।
हर विधानसभा में हमारा संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें।… pic.twitter.com/RdfBaXm1ZN
20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारीः शनिवार व रविवार को सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व अन्य नेताओं ने कई सभाएं हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर की. AAP प्रत्याशियों की टिकट जारी करने में सबसे आगे रहती थी, लेकिन इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी करने में पीछे रही. सोमवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन होता नहीं देख पार्टी ने 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है.
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का एलान किया है। हम हरियाणा में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी की कुशासन की सरकार को हटाने का काम करेंगे।@SanjayAzadSln pic.twitter.com/k1BKrIMJkv
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
यह भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस गठबंधन पर आया राघव चड्ढा का बयान, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, 8 अक्टूबर को आएंगे परिणाम, जम्मू कश्मीर का भी उसी दिन आएगा रिजल्ट