ETV Bharat / state

'गाय को गोली मारकर मना प्रियंका गांधी की जीत का जश्न' - रामभद्राचार्य का बयान - RAMBHADRACHARYA TARGETS CONGRESS

संत रामभद्राचार्य महाराज ने निवाड़ी में कहा कि, ''कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया है. यह जीतते रहे तो न गाय बचेगी न हिंदू.''

rambhadracharya targets congress
हिंदू एकता यात्रा में शामिल संत रामभद्राचार्य (X Image Bageshwar Baba Account)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 2:44 PM IST

निवाड़ी: जिले के ओरछा धाम में सनातन हिंदू एकता यात्रा का शुक्रवार 29 नवंबर को समापन हुआ. जिसमें संत रामभद्राचार्य जी महाराज शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''प्रियंका गांधी की वायनाड उपचुनाव में जीत पर उनके मीडिया प्रभारी ने खुशी में गाय को गोली मारी. अगर यह बार-बार जीते तो न तो गाय बचेगी न हिंदू बचेगा.'' हालांकि गाय को गोली मारने का जो वीडियो वायरल हो रहा है ईटीवी भारत उसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया है
दरअसल, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत के बाद मीडिया प्रभारी द्वारा गाय की गोली मारकर हत्या करने का दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस दावे को सच मानकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया है. हम उनको वचन देते हैं कि उनको हम सफल नहीं होने देंगे. हमारा नारा है, 'भूलकर भी न किसी को छेड़ेंगे हम, और छेड़ने पर किसी को छोड़ेंगे भी नहीं हम.'' उन्होंने आगे कहा कि, ''कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रत्येक हिंदू को एक रहना है. हमें कटना नहीं है, बंटना नहीं है, एक रहना है. काटने वालों को काटना है, बांटने वालों को बांटना है. अब ओम शांति शांति शांति का नारा नहीं, अब नया नारा लाएंगे 'ओम क्रांति क्रांति क्रांति.''

संत रामभद्राचार्य बोले कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया (ETV Bharat)

ओरछा में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का समापन
21 नवंबर से बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक निकाली गई सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का 29 नवम्बर को ओरछा धाम में समापन किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की. यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ अनेक वीआईपी भी सम्मिलित हुए. जिसमें अयोध्या हनुमान गढ़ी के संत राजेंद्र दास जी महाराज, एक्टर संजय दत्त, सांसद मनोज तिवारी, कुंडा विधायक राजा भैया सहित भारत के अनेक संत और नेता मौजूद रहे.

160 KM की यात्रा में भारत के कोने कोने से आए लोग
बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक की 160 किलोमीटर की हिन्दू एकता पदयात्रा में भारत के कोने-कोने से अनेक लोग आए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस सनातन एकता पदयात्रा में महिलाओं ने भी सहभागिता की. हजारों लाखों की संख्या में बुजुर्ग, जवान और बच्चों ने इस सनातनी पद यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

निवाड़ी: जिले के ओरछा धाम में सनातन हिंदू एकता यात्रा का शुक्रवार 29 नवंबर को समापन हुआ. जिसमें संत रामभद्राचार्य जी महाराज शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''प्रियंका गांधी की वायनाड उपचुनाव में जीत पर उनके मीडिया प्रभारी ने खुशी में गाय को गोली मारी. अगर यह बार-बार जीते तो न तो गाय बचेगी न हिंदू बचेगा.'' हालांकि गाय को गोली मारने का जो वीडियो वायरल हो रहा है ईटीवी भारत उसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया है
दरअसल, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत के बाद मीडिया प्रभारी द्वारा गाय की गोली मारकर हत्या करने का दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस दावे को सच मानकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया है. हम उनको वचन देते हैं कि उनको हम सफल नहीं होने देंगे. हमारा नारा है, 'भूलकर भी न किसी को छेड़ेंगे हम, और छेड़ने पर किसी को छोड़ेंगे भी नहीं हम.'' उन्होंने आगे कहा कि, ''कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रत्येक हिंदू को एक रहना है. हमें कटना नहीं है, बंटना नहीं है, एक रहना है. काटने वालों को काटना है, बांटने वालों को बांटना है. अब ओम शांति शांति शांति का नारा नहीं, अब नया नारा लाएंगे 'ओम क्रांति क्रांति क्रांति.''

संत रामभद्राचार्य बोले कांग्रेस का पंजा खूनी हो गया (ETV Bharat)

ओरछा में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का समापन
21 नवंबर से बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक निकाली गई सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का 29 नवम्बर को ओरछा धाम में समापन किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की. यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ अनेक वीआईपी भी सम्मिलित हुए. जिसमें अयोध्या हनुमान गढ़ी के संत राजेंद्र दास जी महाराज, एक्टर संजय दत्त, सांसद मनोज तिवारी, कुंडा विधायक राजा भैया सहित भारत के अनेक संत और नेता मौजूद रहे.

160 KM की यात्रा में भारत के कोने कोने से आए लोग
बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक की 160 किलोमीटर की हिन्दू एकता पदयात्रा में भारत के कोने-कोने से अनेक लोग आए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस सनातन एकता पदयात्रा में महिलाओं ने भी सहभागिता की. हजारों लाखों की संख्या में बुजुर्ग, जवान और बच्चों ने इस सनातनी पद यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Last Updated : Nov 30, 2024, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.