पटना: स्वतंत्रता दिवस के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा भी किया है.
तेजस्वी पर नित्यानंद राय का बड़ा आरोप: बिहार में हो रहे उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के चार सीट पर उपचुनाव होना है. सभी सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी के बिहार यात्रा पर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनकी राजनीति ही खत्म हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में छह विभाग अपने पास रखकर उसे लूटने का काम किया.
"जिसकी राजनीति यात्रा ही खत्म हो गई है, वो यात्रा कर के क्या करेंगे? बिहार की जनता ने उनके राजनीतिक यात्रा को ही बंद कर दिया है. उनके यात्रा से कोई फर्क बिहार में नहीं पड़ने वाला है."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून पर नित्यानंद: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून को भी लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब यह कानून जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी में चला गया है, लेकिन इस कानून में जो तथ्य है उसके बारे में विपक्षी दलों को जरूर जानना चाहिए. वफ्फ बोर्ड कानून में अगर संशोधन होता है तो उससे अल्पसंख्यक महिलाएं बच्चे गरीब अल्पसंख्यकों का ही कल्याण होना है. जो लोग उसका विरोध कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है.
क्रीमी लेयर पर नित्यानंद ने क्या कहा? वहीं उन्होंने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब केंद्र की सरकार ने साफ कर दिया है कि संविधान के तहत ही काम होगा. संविधान में कहीं भी एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की चर्चा नहीं है. निश्चित तौर पर मोदी सरकार संविधान अनुरूप ही इस मामले में काम करेगी.
बांग्लादेश को लेकर नित्यानंद राय का बयान: वहीं बांग्लादेश के घटनाओं पर भी उन्होंने अपनी बात कही और साफ-साफ कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उस पर केंद्र सरकार की नजर है. वहां जो भी उच्च अधिकारी हैं, वह अपने देश के बड़े अधिकारियों के संपर्क में हैं. बीएसएफ जवान भी वहां पूरी तरह से सतर्क हैं. गृह मंत्रालय ने एक कमेटी भी बनायी है, वहां की घटनाओं पर केंद्र सरकार की पूरी नजर है. वहां के हिंदुओं के सुरक्षा के लिए जो कुछ केंद्र को करना है वो कर रही है.