पटना: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुकेश सहनी की पिता की हत्या दुखद है. हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. सरकार भी उनका साथ देने का काम कर रही है.
'सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग': उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश खुद हत्या की मॉनिटरिंग कर रहे है. हत्या की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाया गया है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. असली अपराधी भी जल्द से जल्द पकड़ में आएंगे. ये बात आप समझ लीजिए कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है. आज के समय में जो भी अपराध करेगा वो बच नहीं सकता है.
राजद ने की अपराध की शुरूआत: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहे है. इसपर उन्होंने कहा कि जिस राजद पार्टी ने बिहार में अपराध की संस्कृति की शुरुआत की थी, वहीं आज अपराध पर बोल रहे है. उन्हें लालू राज याद नहीं है क्या, जब मंत्री के सरकारी आवास से अपहरण की साजिश रची जाती थी और अपहरण की फिरौती ली जाती थी.
"अब वह समय चला गया है. अब अपराध होते ही प्रशासन तुरत संज्ञान लेती है. अपराधी पकड़े जाते है और स्पीडी ट्रायल करा उसे सजा दिलवाया जाता है. इसीलिए एक बात साफ है कि जहां भी हत्याएं होती है, हत्यारे पकड़े जाते है. इसीलिए राजद के लोग कुछ भी कहें कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता सब देख रही है." - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी ने विपक्ष पर साधा निशाना: दरअसल, राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे है. राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते चला जा रहा है. इस बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश शाहनी के पिता की हत्या के बाद विपक्ष और मुखर होकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.
"राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहा है. इसीलिए पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं हो रही है. कल भी छपरा में ट्रिपल मर्डर हुआ है. लेकिन इन सभी घटनाओं से सरकार को कोई लेना देना नहीं." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'प्रशासन अपना काम कर रही': वहीं, बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले पर कहा कि राज्य में जो घटना हो रही है. सरकार की उसपर नजर है. ऐसे मामलों में सरकार अक्सर कड़ी कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है और जो भी घटना हो रही है. उसपर संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई की जा रही है.
"आप समझ लीजिए कि बिहार में कानून का राज है. उसको ठीक से लागू करने के लिए जो उपाय होने चाहिए सरकार उस पर काम कर रही है. राज्य में जो घटना हो रही है. सरकार की उसपर नजर है. पुलिस- प्रशासन अपना काम कर रही है." - विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
सम्राट चौधरी ने किया दावा: इधर, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. अपराध होते है तो समय से अपराधी पकड़े जाते है. कहीं भी कोई अपराधी बक्से नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां कहीं भी घटना हो रही है प्रशासन त्वरित कारवाई कर रही है.
"आप देखिए मुकेश शाहनी के पिता की हत्या हुई और चौबीस घंटे में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच भी तेजी से हो रहा है और जल्द ही मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
नीरज ने तेजस्वी को जबरदस्त घेरा : इधर, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या के 14 घंटा बाद ट्वीट करने को लेकर नीरज ने तेजस्वी को जमकर घेरा है. नीरज ने कहा तेजस्वी जी अति पिछड़ा में जन्म लेना राजनीतिक अभिशाप है क्या. आपने सहयोगी मुकेश सहनी जी के साथ चुनाव के वक्त में हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खाया था. लेकिन मुकेश सहनी के पिता की दुखद हत्या हुई और आप 14 घंटे बाद ट्वीट कर रहे हैं.
"गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राजनेताओं ने सूचना मिलते ही तुरंत अपनी पीड़ा व्यक्त की. लेकिन भ्रष्टाचार के राजकुमार को 14 घंटा लग गया. अति पिछड़ा होना आपके लिए अभिशाप हो सकता है, लेकिन एक पुत्र के लिए पिता का खोना इससे अधिक पीड़ा कुछ भी नहीं है. लेकिन आपकी सोच यही दर्शाता है की राजनीति के आप सामंत है." - नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू