ETV Bharat / state

'आगे से ऐसा बयान मत दीजिएगा' गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल और बिजेंद्र यादव से खफा हैं नीतीश! - NITISH KUMAR

गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल और बिजेंद्र यादव पर नीतीश कुमार ने बड़ा आरोप लगाया. CM ने आने वाले चुनाव की तैयारी करने को कहा.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 1:18 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी मोड में हैं. विधानसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने कमर कस ली है और 2024 का चुनाव एनडीए के साथ लड़ने की तैयारी की है. नीतीश कुमार ने भाजपा और जदयू के चार नेताओं को रॉग बॉक्स में भी डाला है.

चुनावी मोड में दिखे नीतीश कुमार: बिहार अब पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुटी दिख रही है. नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक कर भावी रणनीतियों का खुलासा किया है. सीएम ने एनडीए की बैठक में स्पष्ट किया कि अगले साल इसी समय बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे और आप लोग घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताइए. अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह भी अल्पसंख्यक मतदाताओं के बीच जाकर बताने की जरूरत है.

विवादास्पद बयान से बचने की नसीहत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में अलग रंग में दिखे और पाला बदलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. नीतीश कुमार ने भाजपा के दो नेता गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों की बयानबाजी के चलते ही हम उधर चले गए थे. भाजपा नेताओं के बयानबाजी को लेकर भी नीतीश कुमार ने इशारा किया और आगे विवादास्पद बयान नहीं देने की बात भी कही.

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव: जदयू के सीनियर लीडर और बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव की ओर भी नीतीश कुमार ने इशारा किया और कहा कि इन लोगों के चलते हम दो बार उधर चले गए थे. महागठबंधन में जाने को लेकर नीतीश अक्सर बयान देते हैं और दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन भी देते नजर आते हैं.

"अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ना है. अगले साल इस समय हम लोग चुनाव को फेस करेंगे. आप लोग अभी से तैयारी में जुट जाइए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें

CM आज किसानों को देंगे दिवाली गिफ्ट, किसानों के खाते में खटाखट जाएगी राशि

बिहार NDA की बैठक खत्म, CM नीतीश की अगुवाई में चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी मोड में हैं. विधानसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने कमर कस ली है और 2024 का चुनाव एनडीए के साथ लड़ने की तैयारी की है. नीतीश कुमार ने भाजपा और जदयू के चार नेताओं को रॉग बॉक्स में भी डाला है.

चुनावी मोड में दिखे नीतीश कुमार: बिहार अब पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुटी दिख रही है. नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक कर भावी रणनीतियों का खुलासा किया है. सीएम ने एनडीए की बैठक में स्पष्ट किया कि अगले साल इसी समय बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे और आप लोग घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताइए. अल्पसंख्यकों के लिए हमने क्या किया है, यह भी अल्पसंख्यक मतदाताओं के बीच जाकर बताने की जरूरत है.

विवादास्पद बयान से बचने की नसीहत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में अलग रंग में दिखे और पाला बदलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. नीतीश कुमार ने भाजपा के दो नेता गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों की बयानबाजी के चलते ही हम उधर चले गए थे. भाजपा नेताओं के बयानबाजी को लेकर भी नीतीश कुमार ने इशारा किया और आगे विवादास्पद बयान नहीं देने की बात भी कही.

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव: जदयू के सीनियर लीडर और बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव की ओर भी नीतीश कुमार ने इशारा किया और कहा कि इन लोगों के चलते हम दो बार उधर चले गए थे. महागठबंधन में जाने को लेकर नीतीश अक्सर बयान देते हैं और दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन भी देते नजर आते हैं.

"अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ना है. अगले साल इस समय हम लोग चुनाव को फेस करेंगे. आप लोग अभी से तैयारी में जुट जाइए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें

CM आज किसानों को देंगे दिवाली गिफ्ट, किसानों के खाते में खटाखट जाएगी राशि

बिहार NDA की बैठक खत्म, CM नीतीश की अगुवाई में चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.