पटनाः कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज 28 जनवरी को 5 बजे नई सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी राजभवन की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी गयी है. नई सरकार में भाजपा के दो उप मुख्यमंत्री के भी शपथ लेने की बात भाजपा की ओर से बतायी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंच रहे हैं.
चिराग और उपेंद्र हैं धुर विरोधीः मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के साथ लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा नीतीश की पार्टी से अलग होकर पार्टी आरएलजेडी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बताया जाता है कि जेपी नड्डा ने उपेंद्र कुशवाहा से फोन पर बात की है. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भरी है. बता दें कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा नीतीश के धुर विरोधी हैं. ऐसी आशंका भी जतायी जा रही थी कि नीतीश के एनडीए में आने से ये दोनों नेता असहज हो रहे थे.
"आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है, इन विषयों पर चर्चा होगी. आज महत्वपूर्ण था कि नीतीश कुमार पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें. मैं NDA के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
बिहार में अबतक क्या हुआ : बता दें कि बिहार में पिछले 72 घंटे से सियासी उठापटक के बीच रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीपा सौंप दिया. इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार गिर गई. इसके बाद जदयू की ओर से भाजपा और हम से समर्थन की औपचारिक मांग का संदेश लेकर संजय झा भाजपा कार्यालय पहुंचे. भाजपा विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का औपचारिक निर्णय लिया गया. विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश को दिया गया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया.
इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'
इसे भी पढ़ेंः नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई
इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान
इसे भी पढ़ेंः 'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला
इसे भी पढ़ेंः 'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार