ETV Bharat / state

कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था! नीतीश, लालू, चिराग, मांझी ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया शोक - Sitaram Yechury

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 9:30 PM IST

Sitaram Yechury Passes Away : वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के दिग्गज नेताओं ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सीताराम येचुरी का निधन.
सीताराम येचुरी का निधन. (Etv Bharat)

पटना : माकपा महासचिव व राज्यसभा के पूर्व सांसद सीताराम येचुरी के निधन से राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश भर के दिग्गज नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बिहार के नेताओं ने भी येचुरी को याद किया.

'कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था!' : आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, 'कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम और विनम्र श्रद्धांजलि. कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था!'

''सीपीएम महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड श्री सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन की खबर सुन दुखी हूं. वे गरीबों के लिए लड़ने वाले एक संघर्षशील नेता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी ने बताया अपूरणीय क्षति : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी जी का निधन दुःखद. वे एक प्रख्यात राजनेता थे. सीताराम येचुरी जी के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

चिराग ने जताया दुख : केन्द्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, सीपीआई (एम) के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय सीताराम येचुरी के निधन का समाचार दुखद है. मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. मैं उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें.

''सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. वह वामपंथी राजनीति के मुख्य चेहरा थे. उन्होंने भारतीय राजनीति को काफी प्रभावित किया. भारतीय राजनीति में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं.''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री

एम्स में ली आखिरी सांस : बता दें कि 72 साल की आयु में सीताराम येचुरी ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वक काफी दिनों से फेफरे में संक्रमण से ग्रसित थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शोख संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें :-

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, इमरजेंसी में गिरफ्तार होने से PHD नहीं हुई पूरी

सीताराम येचुरी के परिवार ने उनका पार्थिव शरीर AIIMS को किया दान, जानें रिसर्च और टीचिंग में कैसे आएगी काम ?

पटना : माकपा महासचिव व राज्यसभा के पूर्व सांसद सीताराम येचुरी के निधन से राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश भर के दिग्गज नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बिहार के नेताओं ने भी येचुरी को याद किया.

'कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था!' : आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, 'कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम और विनम्र श्रद्धांजलि. कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था!'

''सीपीएम महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड श्री सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन की खबर सुन दुखी हूं. वे गरीबों के लिए लड़ने वाले एक संघर्षशील नेता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी ने बताया अपूरणीय क्षति : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी जी का निधन दुःखद. वे एक प्रख्यात राजनेता थे. सीताराम येचुरी जी के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

चिराग ने जताया दुख : केन्द्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, सीपीआई (एम) के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय सीताराम येचुरी के निधन का समाचार दुखद है. मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. मैं उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें.

''सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. वह वामपंथी राजनीति के मुख्य चेहरा थे. उन्होंने भारतीय राजनीति को काफी प्रभावित किया. भारतीय राजनीति में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं.''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री

एम्स में ली आखिरी सांस : बता दें कि 72 साल की आयु में सीताराम येचुरी ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वक काफी दिनों से फेफरे में संक्रमण से ग्रसित थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शोख संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें :-

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, इमरजेंसी में गिरफ्तार होने से PHD नहीं हुई पूरी

सीताराम येचुरी के परिवार ने उनका पार्थिव शरीर AIIMS को किया दान, जानें रिसर्च और टीचिंग में कैसे आएगी काम ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.