ETV Bharat / state

सीएम ने पटना जंक्शन के पास बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग और सब-वे का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के निर्देश - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग एवं सब-वे का निरीक्षण किया. अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 7:03 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग एवं सब-वे का निरीक्षण किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर सोलर प्लेट भी लगाने के लिए कहा, जिससे यहां बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन और वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

अधिकारियों को दिये निर्देशः निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इस सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसके कारण लोगों को रोड क्रॉस करने में परेशानी होती है. साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. इस कारण सब-वे की परिकल्पना की गई. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिये कहा.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. (ETV Bharat)

क्यों कराया जा रहा निर्माण: इस परियोजना का उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के समीप मल्टीलेवल पार्किंग (हब) का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र है. यहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था है, जहां से पटना रेलवे स्टेशन, महावीर मंदिर तथा बुद्धा पार्क को जोड़ने हेतु सब-वे का निर्माण किया गया है.

प्रवेश और निकासी कहां सेः मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंक्शन तक की सब-वे की कुल लम्बाई 440 मीटर है. इसमें ट्रैवलेटर की संख्या-04 होगी, जिनकी लम्बाई क्रमशः 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर एवं 55 मीटर अर्थात कुल 148 मीटर है. एस्केलेटर की संख्या-02 तथा अंडर ग्राउंड बॉक्स एरिया लिफ्ट की संख्या-02 (महावीर मंदिर निकास के पास एवं मल्टी-लेवल पार्किंग के पास) होगी. मल्टीलेवल पार्किंग से बुद्धा स्मृति पार्क तथा पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल से प्रवेश/निकास की व्यवस्था होगी.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

क्या-क्या होगी व्यवस्थाः मल्टीलेवल पार्किंग में 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है. इस पार्किंग का सीधा संपर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बनी पार्किंग एवं पटना रेलवे जंक्शन से सब-वे से होगा. यहां गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसके बन जाने से पटना जंक्शन के आस-पास लगनेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ेंः खुशखबरी.. खुशखबरी.. पटना वासियों के लिए परिवहन विभाग ने दिया बड़ा गुड न्यूज

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग एवं सब-वे का निरीक्षण किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर सोलर प्लेट भी लगाने के लिए कहा, जिससे यहां बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन और वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

अधिकारियों को दिये निर्देशः निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इस सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसके कारण लोगों को रोड क्रॉस करने में परेशानी होती है. साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. इस कारण सब-वे की परिकल्पना की गई. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिये कहा.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. (ETV Bharat)

क्यों कराया जा रहा निर्माण: इस परियोजना का उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है. पटना जीपीओ गोलम्बर के समीप मल्टीलेवल पार्किंग (हब) का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र है. यहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था है, जहां से पटना रेलवे स्टेशन, महावीर मंदिर तथा बुद्धा पार्क को जोड़ने हेतु सब-वे का निर्माण किया गया है.

प्रवेश और निकासी कहां सेः मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंक्शन तक की सब-वे की कुल लम्बाई 440 मीटर है. इसमें ट्रैवलेटर की संख्या-04 होगी, जिनकी लम्बाई क्रमशः 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर एवं 55 मीटर अर्थात कुल 148 मीटर है. एस्केलेटर की संख्या-02 तथा अंडर ग्राउंड बॉक्स एरिया लिफ्ट की संख्या-02 (महावीर मंदिर निकास के पास एवं मल्टी-लेवल पार्किंग के पास) होगी. मल्टीलेवल पार्किंग से बुद्धा स्मृति पार्क तथा पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल से प्रवेश/निकास की व्यवस्था होगी.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

क्या-क्या होगी व्यवस्थाः मल्टीलेवल पार्किंग में 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है. इस पार्किंग का सीधा संपर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बनी पार्किंग एवं पटना रेलवे जंक्शन से सब-वे से होगा. यहां गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसके बन जाने से पटना जंक्शन के आस-पास लगनेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ेंः खुशखबरी.. खुशखबरी.. पटना वासियों के लिए परिवहन विभाग ने दिया बड़ा गुड न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.