ETV Bharat / state

नीतीश की रणनीति: मोदी सरकार बनने से पहले जेडीयू सांसदों का टटोला मन - Narendra Modi take oath as PM - NARENDRA MODI TAKE OATH AS PM

Nitish held meeting with his MP नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ मंत्री भी पीएम मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं. इस बार मंत्रिमंडल का स्वरूप थोड़ा अलग होने वाला है. सहयोगी दलों की दखल भी बढ़ने वाली है. सरकार के गठन में जदयू की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. नीतीश कुमार दिल्ली में डटे हैं. आज अपने सांसदों के साथ बैठक की.

नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की.
नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की. (ETV Bharat.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 10:16 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से दिल्ली में हैं. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद 5 जून को ही मुख्यमंत्री दिल्ली चले गए थे. प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी की थी. 7 जून को एनडीए के संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. जिसमें नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा के लिये समर्थन पत्र देने वालों में नीतीश कुमार भी शामिल थे.

नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की.
नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की. (ETV Bharat.)

पार्टी के नेताओं का मन टटोलाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार 8 जून को पार्टी के सांसदों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में जेडीयू के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों और बिहार के जेडीयू के राज्यसभा के सांसदों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले नीतीश कुमार ने अपने सांसदों का मन टटोला है. बता दें 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. उसकी तैयारी चल रही है.

पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करते नीतीश कुमार.
पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करते नीतीश कुमार. (ETV Bharat.)

सरकार में शामिल होगा जदयूः केंद्र में एनडीए की बनने वाली सरकार में जदयू भी शामिल होगा. संभावना जतायी जा रही है कि जदयू के 2 से 3 मंत्री इस बार बन सकते हैं. नीतीश कुमार एक तरह से सभी सांसदों को विश्वास में लेकर अपना कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे नीतीश कुमार के फैसले पर कोई सवाल खड़ा करेगा इसकी संभावना कम है. पहले भी नीतीश कुमार जो फैसला लेते रहे हैं उस पर पार्टी के नेता अपनी मुहर लगाते रहे हैं.

रामनाथ कोबिंद से बात सीएम नीतीश कुमार.
रामनाथ कोबिंद से बात सीएम नीतीश कुमार. (ETV Bharat.)

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकातः इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ उनका काफी बेहतर संबंध रहा है. दोनों के बीच गर्म जोशी के साथ मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट 3.0 में बिहार का प्रतिनिधित्व, इन चेहरों को मिल सकती है जगह - Modi new Government

इसे भी पढ़ेंः गृह, वित्त, विदेश और रक्षा को भाजपा रख सकती है अपने पास, अन्य मंत्रालय जा सकते हैं सहयोगियों के पास - MODI OATH CEREMONY

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर मिला, कांग्रेस ने JDU नेता के दावे पर दिया जवाब - Congress on Nitish Kumar

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए', RJD की NDA सरकार से मांग - RJD ON MODI GOVERNMENT

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से दिल्ली में हैं. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद 5 जून को ही मुख्यमंत्री दिल्ली चले गए थे. प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी की थी. 7 जून को एनडीए के संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. जिसमें नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा के लिये समर्थन पत्र देने वालों में नीतीश कुमार भी शामिल थे.

नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की.
नीतीश ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की. (ETV Bharat.)

पार्टी के नेताओं का मन टटोलाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार 8 जून को पार्टी के सांसदों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में जेडीयू के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों और बिहार के जेडीयू के राज्यसभा के सांसदों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले नीतीश कुमार ने अपने सांसदों का मन टटोला है. बता दें 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. उसकी तैयारी चल रही है.

पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करते नीतीश कुमार.
पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करते नीतीश कुमार. (ETV Bharat.)

सरकार में शामिल होगा जदयूः केंद्र में एनडीए की बनने वाली सरकार में जदयू भी शामिल होगा. संभावना जतायी जा रही है कि जदयू के 2 से 3 मंत्री इस बार बन सकते हैं. नीतीश कुमार एक तरह से सभी सांसदों को विश्वास में लेकर अपना कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे नीतीश कुमार के फैसले पर कोई सवाल खड़ा करेगा इसकी संभावना कम है. पहले भी नीतीश कुमार जो फैसला लेते रहे हैं उस पर पार्टी के नेता अपनी मुहर लगाते रहे हैं.

रामनाथ कोबिंद से बात सीएम नीतीश कुमार.
रामनाथ कोबिंद से बात सीएम नीतीश कुमार. (ETV Bharat.)

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकातः इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ उनका काफी बेहतर संबंध रहा है. दोनों के बीच गर्म जोशी के साथ मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट 3.0 में बिहार का प्रतिनिधित्व, इन चेहरों को मिल सकती है जगह - Modi new Government

इसे भी पढ़ेंः गृह, वित्त, विदेश और रक्षा को भाजपा रख सकती है अपने पास, अन्य मंत्रालय जा सकते हैं सहयोगियों के पास - MODI OATH CEREMONY

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर मिला, कांग्रेस ने JDU नेता के दावे पर दिया जवाब - Congress on Nitish Kumar

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए', RJD की NDA सरकार से मांग - RJD ON MODI GOVERNMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.