रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस के लेटर बम चुटकी लेने लगे. उन्होंने इस मामले में सीधे तौर पर भूपेश बघेल पर अटैक किया. नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया. कांग्रेस की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड पर पूछे गए सवाल को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि इस मामले में अदालत का आदेश सर्वमान्य है. कोर्ट का फैसला ही सर्वमान्य होगा. नितिन नवीन रायपुर में बीजेपी की कई बैठकों में शामिल होने पहुंचे हैं.
लेटर बम को लेकर किया तंज: कांग्रेस में फोड़े गए लेटर बम पर नितिन नवीन ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के एक नेता ने अपनी पार्टी के कोषाध्यक्ष पर पांच करोड़ के गबन का आरोप लगाया है.
"ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भूपेश ने ठगा नहीं. अब आप समझ सकते हैं इस लाइन को हम कहते कैसे वह चरितार्थ हुआ. जिस पार्टी ने उनको अध्यक्ष बनाया, मुख्यमंत्री बनाया उस पार्टी के कोष पर उन्होंने हाथ साफ कर दिया. अब तो जो कोषाध्यक्ष हैं उनसे इनके सार्वजनिक संबंध हैं. इस मामले में आज अध्यक्ष को कंप्लेन हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष निर्णय लेंगे तो प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी जाएगी. अगर इसमें वह निर्णय नहीं लेंगे तो जो कार्यकर्ता ने सवाल उठाया है कि कांग्रेस के खजाने पर भी हाथ साफ हो रहा है वह सवाल रहेगा. भूपेश और उनके तथाकथित लोगों को लेकर हम लोग यही कहते थे. ऐसा कोई सगा नहीं जिससे भूपेश ने ठगा नहीं": नितिन नवीन, सह प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
भूपेश बघेल को सीएम हाउस से था प्यार: नितिन नवीन ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि उन्हें सीएम हाउस से प्यार था. वह सीएम हाउस से बाहर नहीं निकले और न ही कार्यकर्ता से मिले और न ही जनता से मुलाकात की. अब तो उनको सब झेलना पड़ेगा.
कांग्रेस में राजनांदगांव की हुई घटना का किया जिक्र: नितिन नवीन ने कांग्रेस में हुए राजनांदगांव की घटना का भी जिक्र किया. कहा कि" यही वजह है कि जब भूपेश बघेल राजनांदगांव गए तो वहां की जनता ने पूछ लिया कि पांच साल कहां थे. उस दौरान भूपेश बघेल के पास कोई जवाब नहीं बचा था.
"भूपेश बघेल न तो जनता के पास जाने के लायक रहे हैं और न ही कार्यकर्ता के पास जाने के लायक रहे हैं. मुझे लगता है कि भूपेश बघेल और कांग्रेस के जो लोग हैं आज खुद ही कटघरे में खड़े हो गए हैं": नितिन नवीन, सह प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर क्या बोले नितिन नवीन: इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर दीपक बैज ने बीजेपी की मान्यता रद्द करने की मांग की है. इस सवाल के जवाब में नितिन नवीन ने कहा कि" उनके कहने से ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के खत्म होने से ही कांग्रेस जीवित हो सकती है. इस मामले में चिंता मत करिए कोर्ट का जो फैसला होगा उसका हमारी पार्टी सम्मान करेगी. हम कोर्ट के फैसले के साथ जाएंगे. कांग्रेस को जो बॉन्ड था वह जनता के साथ क्या था. इसे जनता ने देखा है. कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है"
नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील: नितिन नवीन ने गढ़चिरौली एनकाउंटर पर भी बयान दिया. उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं. लेकिन अगर नक्सली हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे विकास की धारा में शामिल नहीं होंगे तो जहां पर जरूरत होगी कार्रवाई होगी.