बस्तर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन गुरुवार को बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने 8 अप्रैल को पीएम मोदी की होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लिया. नितिन नबीन कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने बस्तर के आमाबाल पहुंचे. उन्होंने सभा को लेकर ब्लू चार्ट तैयार करने की बात कही. मीडिया के बातचीत के दौरान नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा बस्तर में है. 8 अप्रैल को भानपुरी में उनकी सभा होने जा रही है. चुनाव को लेकर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में माहौल बना हुआ है.
बस्तर में पीएम की चुनावी सभा: दरअसल, छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने बस्तर के भानपुरी में होने वाले सभा स्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातीच की. उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में पहला चुनावी दौरा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए वो बस्तर आ रहे हैं. 8 अप्रैल को भानपुरी में उनकी सभा होने जा रही है. छत्तीसगढ़ के माहौल से साफ है कि जीत बीजेपी की होगी. प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता जीत के मिशन में लग गए हैं. जनता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता में भी उत्साह देखने को मिलेगा. हर आदमी पीएम को देखने को आतुर है. छत्तीसगढ़ की जनता के बीच मोदी की गारंटी को साय सरकार ने पूरा किया है. प्रदेश की जनता को पता है कि मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है. ऐसे में प्रदेश की मोदीजी की सभा में शामिल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है."
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर जिले के आमाबाल गांव में 8 अप्रैल को भव्य जनसभा में शामिल होंगे. आमाबाल नारायणपुर विधानसभा में पड़ता है. इसके साथ ही बस्तर विधानसभा, कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ है. ये पूरा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं. यहां पीएम मोदी की सभा से प्रदेश भाजपा को काफी फायदा होगा.