ETV Bharat / state

काशी में नीता अंबानी; बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र, दुनिया भर में है इस शादी के चर्चे - Nita Ambani in Varanasi - NITA AMBANI IN VARANASI

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने चार्टर प्लेन से वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा के चरणों में अर्पित किया.

बनारस में नीता अंबानी
बनारस में नीता अंबानी (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 8:02 PM IST

शिव के दरबार में नीता अंबानी (Video Source ETV BHARAT)

वाराणसी: देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी वाराणसी पहुंच गई है. नीता अंबानी अपने बेटे अनंत और राधिका की होने वाली ग्रैंड शादी से पहले शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए काशी आई हैं. एयरपोर्ट से नीता अंबानी सीधे कार में सवार होकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंची. और मंदिर में प्रवेश कर नीता अंबानी ने दर्शन पूजन किया. और काशी विश्वनाथ को शादी का निमंत्रण पत्र दिया.

नीता अंबानी दर्शन पूजन के बाद वाराणसी की गंगा आरती भी देख सकती हैं. नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए हैं. माना जा रहा है कि, मनीष मल्होत्रा वाराणसी में शादी के लिए कुछ साड़ी कारोबारी और बुनकरों से भी मिलेंगे, ताकि मनपसंद डिजाइन शादी के लिए तैयार करवाई जा सके.

नीता अंबानी शाम करीब 5:30 बजे अपने चार्टर विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची है. हावाई अड्डे से निकलकर वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि, अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर मैं वाराणसी आई हूं और बाबा काशी विश्वनाथ के चरणों में मैं उसे अर्पित करके उन्हें पहले आमंत्रण दिया.

बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और जाने माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत और राधिका की शादी समारोह 3 दिन चलेंगे. यह फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन 12 जुलाई को शुभ विवाह होगा. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Nvidia के CEO ने रईसी में अंबानी-अडाणी को पछाड़ा, 5 साल में 2280 फीसदी बढ़ी संपत्ति - Nvidia CEO Jensen Huang

शिव के दरबार में नीता अंबानी (Video Source ETV BHARAT)

वाराणसी: देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी वाराणसी पहुंच गई है. नीता अंबानी अपने बेटे अनंत और राधिका की होने वाली ग्रैंड शादी से पहले शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए काशी आई हैं. एयरपोर्ट से नीता अंबानी सीधे कार में सवार होकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंची. और मंदिर में प्रवेश कर नीता अंबानी ने दर्शन पूजन किया. और काशी विश्वनाथ को शादी का निमंत्रण पत्र दिया.

नीता अंबानी दर्शन पूजन के बाद वाराणसी की गंगा आरती भी देख सकती हैं. नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए हैं. माना जा रहा है कि, मनीष मल्होत्रा वाराणसी में शादी के लिए कुछ साड़ी कारोबारी और बुनकरों से भी मिलेंगे, ताकि मनपसंद डिजाइन शादी के लिए तैयार करवाई जा सके.

नीता अंबानी शाम करीब 5:30 बजे अपने चार्टर विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची है. हावाई अड्डे से निकलकर वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि, अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर मैं वाराणसी आई हूं और बाबा काशी विश्वनाथ के चरणों में मैं उसे अर्पित करके उन्हें पहले आमंत्रण दिया.

बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और जाने माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत और राधिका की शादी समारोह 3 दिन चलेंगे. यह फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन 12 जुलाई को शुभ विवाह होगा. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Nvidia के CEO ने रईसी में अंबानी-अडाणी को पछाड़ा, 5 साल में 2280 फीसदी बढ़ी संपत्ति - Nvidia CEO Jensen Huang

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.