दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव में बीती रात स्पेन की महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, महिला को सरैयाहाट सीएचसी से दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पूरी घटना को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने घटना के लिए झारखंड सरकार को दोषी ठहराया है.
सांसद ने की पुलिसवालों को जेल भेजने की मांग
सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र गोड्डा के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेन की एक महिला यात्री के साथ दुष्कर्म की दुखद घटना घटी है. उन्होंने आगे लिखा कि जेएमएम और कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 वर्षों में संथाल परगना में हर जगह बिना प्रशिक्षण के पुलिस अधिकारियों को तैनात कर हत्या, लूट और बलात्कार को बढ़ावा दिया है. आदिवासियों की आबादी घटती जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे संथाल परगना की पुलिस प्रशासन को तुरंत बदलने और पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की मांग की है.
पति के साथ बाइक से घूमने गई थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक टूर पर निकली थी. वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. रात करीब 12 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले कुरमाहाट गांव के पास एक सुनसान जगह पर तंबू गाड़कर सो गयी. वहीं आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मारपीट भी की. घटना के बाद पीड़िता को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से अब उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंग रेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में गैंगरेपः दो नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा