ETV Bharat / state

महावीर जयंती पर बदला रहेगा दिल्ली का ट्रैफिक रूट, घर से देखकर निकले - advisory issued for Mahavir Jayanti - ADVISORY ISSUED FOR MAHAVIR JAYANTI

Delhi Police posts traffic advisory:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महावीर जयंती को नई दिल्ली में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है.प्रगति मैदान स्थित भव्य भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है.

महावीर जयंती के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
महावीर जयंती के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
author img

By PTI

Published : Apr 20, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: 21 अप्रैल को भारत मंडपम में होने वाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महावीर जयंती पर रविवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भव्य भारत मंडपम में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक समारोह के उपलक्ष में हो रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की आशंका है. इससे भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से जैन समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक सौ रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा. समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय कानून और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आदि उपस्थित रहेंगे.

प्रगति मैदान के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा.

खींचे गए वाहनों को भैरो मार्ग, भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट पर पार्क किया जाएगा. परामर्श में कहा गया है कि यातायात को पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग और क्यू-प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : महावीर जयंती पर भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, पीएम मोदी सहित अन्य नेता होंगे शामिल

पुलिस ने यात्रियों से डब्ल्यू-प्वाइंट से भैरों रोड क्रॉसिंग तक भैरो मार्ग, पुराना किला रोड और मथुरा रोड से बचने का भी अनुरोध किया है. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे उल्लेखित सड़कों से बचकर या बाइपास करके सहयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि आईएसबीटी या रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले लोगों को पर्याप्त समय लेकर सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें : वर्धमान महावीर के जन्म व जीवन से जुड़ी रोचक-महत्त्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली: 21 अप्रैल को भारत मंडपम में होने वाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महावीर जयंती पर रविवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भव्य भारत मंडपम में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक समारोह के उपलक्ष में हो रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की आशंका है. इससे भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से जैन समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक सौ रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा. समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय कानून और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आदि उपस्थित रहेंगे.

प्रगति मैदान के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा.

खींचे गए वाहनों को भैरो मार्ग, भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट पर पार्क किया जाएगा. परामर्श में कहा गया है कि यातायात को पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग और क्यू-प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : महावीर जयंती पर भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, पीएम मोदी सहित अन्य नेता होंगे शामिल

पुलिस ने यात्रियों से डब्ल्यू-प्वाइंट से भैरों रोड क्रॉसिंग तक भैरो मार्ग, पुराना किला रोड और मथुरा रोड से बचने का भी अनुरोध किया है. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे उल्लेखित सड़कों से बचकर या बाइपास करके सहयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि आईएसबीटी या रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले लोगों को पर्याप्त समय लेकर सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें : वर्धमान महावीर के जन्म व जीवन से जुड़ी रोचक-महत्त्वपूर्ण बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.