झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने अगस्त माह में नई उपलब्धि हासिल की है. बीते सप्ताह उच्चतम नैक ग्रेड प्राप्त करने के कुछ ही दिन बाद फार्मेसी विभाग ने विवि का मान बढ़ाया.देश के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने बीयू के फार्मेसी विभाग को प्रदेश में अव्वल स्थान प्रदान किया है. इस रैंकिंग में विवि के नौ विभागों ने अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन किया था, हालांकि फार्मेसी विभाग ही केवल सफल हो पाया.
एनआईआरएफ देश भर के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है. इसमें आवेदन करने वाले संस्थान या विभाग में रिसर्च का स्तर, शिक्षकों की संख्या, छात्र-शिक्षक अनुपात, आसपास के क्षेत्र में संबंधित विभाग पर नजरिया आदि पहलु प्रमुख होते हैं. इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एनआईआरएफ तय करता है कि किस संस्थान या विभाग को किस स्थान पर होना चाहिए.
एनआईआरएफ की रैंकिंग की स्वीकार्यता देशभर के साथ ही विदेशों में भी है. बुंदेलखंड विवि के नौ विभागों ने अलग-अलग श्रेणियों में एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया था. इसमें फार्मेसी विभाग ने शानदार तैयारी करते हुए एनआईआरएफ के सभी मानकों पर अपनी प्रस्तुति दी थी. एनआईआरएफ ने रैंकिंग जारी की तो विवि के फार्मेसी विभाग को देश में 73वें नंबर का अच्छा विभाग माना गया. उप्र के राज्य विश्वविद्यालयों में किसी विभाग का फार्मेसी विभाग बीयू के फार्मेसी विभाग को पीछे नहीं छोड़ पाया और बीयू का फार्मेसी विभाग प्रदेश में नंबर वन घोषित कर दिया गया
फार्मेसी विभाग को मिली सफलता से विवि में खुशी की लहर दौड़ गई है. कुलपति ने इस सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों को दिया है. बीयू फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष भारद्वाज ने बताया की एनआईआरएफ के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अपना प्रस्तुतिकरण किया था. एनआईआरएफ द्वारा जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें हम प्रदेश में नंबर वन घोषित हुए हैं। देश भर के फार्मेसी संस्थानों में हम 73वें नंबर पर हैं. अगली बार और बेहतर करके प्रतिभाग करेंगे.