सहारनपुर : मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किराए पर लिया था कमरा : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केशरी सिंबराशे निजेल (25) निवासी जिम्बाब्वे (नाइजीरिया) ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. कार्यवाहक कोतवाली मिर्जापुर प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सिंबराशे निजेल ने अभी कुछ दिन पूर्व ही बादशाही बाग में रिजवान का कमरा रहने के लिए किराए पर लिया था. सोमवार को वह सुबह ही कमरे पर आया था और देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक को शक हुआ तो उसने बादशाही बाग चौकी इंचार्ज यशपाल सोम को सूचना दी. सूचना मिलते चौकी इंचार्ज यशपाल सोम ने मौके पर जाकर दरवाजा खुलवाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
परिजनों और एंबेसी को दी सूचना : एसपी देहात डॉ. सागर जैन ने बताया कि देर रात मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र की बादशाही बाग पुलिस चौकी के पास एक मकान में किराए पर रह रहे एक जिम्बाब्वे के छात्र की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक युवक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान होने पर जिम्बाब्वे में उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है. उन्होंने बताया कि साथ ही साथ उनकी एंबेसी को भी सूचना भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : परिवार में बेटी न होने पर महिला की आंखों में मिर्च झोंककर 3 महीने की बच्ची लेकर भागे दंपत्ति, पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो आया सामने, जिला प्रशासन में हड़कंप