ETV Bharat / state

निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Nigerian murdered in Nihal Vihar - NIGERIAN MURDERED IN NIHAL VIHAR

Nigerian murdered in Nihal Vihar: आउटर जिले के निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या
निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 7, 2024, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार के तहत चंद्र विहार इलाके में शनिवार रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति की पहचान संडे अर्नेस्ट मोराह (40) के रूप में हुई है. वह चंद्र विहार में किराए के मकान में रहता था.

पुलिस के मुताबिक बीती रात नाइजीरियन मूल का यह व्यक्ति दौड़ता हुआ एक कपड़े की दुकान में घुस गया और अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगा. तभी उसके पीछे से दौड़ते हुए दो लड़के दुकान के अंदर घुसे और नाइजीरियन मूल के व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो गोली पीड़ित के पेट और एक गोली पैर में लगी. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और मर्डर..., पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास युवक की हत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत संजय गांधी हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. निहाल विहार पुलिस ने मृतक के शव को संजय गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 3(5), 103 BNS और 25/27/54/59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बता दें इस इलाके में काफी संख्या में नाइजीरियाई मूल के लोग रहते हैं और अलग-अलग तरह का काम करते हैं. ऐसे में हत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस उन लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के होटल में मिली युवक की लाश, हत्या के कारण का आरोपी ने किया खुलासा

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार के तहत चंद्र विहार इलाके में शनिवार रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति की पहचान संडे अर्नेस्ट मोराह (40) के रूप में हुई है. वह चंद्र विहार में किराए के मकान में रहता था.

पुलिस के मुताबिक बीती रात नाइजीरियन मूल का यह व्यक्ति दौड़ता हुआ एक कपड़े की दुकान में घुस गया और अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगा. तभी उसके पीछे से दौड़ते हुए दो लड़के दुकान के अंदर घुसे और नाइजीरियन मूल के व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो गोली पीड़ित के पेट और एक गोली पैर में लगी. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और मर्डर..., पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास युवक की हत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत संजय गांधी हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. निहाल विहार पुलिस ने मृतक के शव को संजय गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 3(5), 103 BNS और 25/27/54/59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बता दें इस इलाके में काफी संख्या में नाइजीरियाई मूल के लोग रहते हैं और अलग-अलग तरह का काम करते हैं. ऐसे में हत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस उन लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के होटल में मिली युवक की लाश, हत्या के कारण का आरोपी ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.