जोधपुर/जयपुर. एनआईआरएफ की इंजीनियरिंग मेडिकल और मैनेजमेंट सहित अन्य संस्थानों की रैंकिंग में राजस्थान के कई संस्थानों को जगह मिली है. हलांकि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से जारी गई 2024 की रैंकिंग में राजस्थान का एक भी इंस्टीट्यूट टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बन पाया. हालांकि 4 इंस्टीट्यूट ने ओवरऑल टॉप 100 में जगह बनाई है. इसमें पिलानी स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की 23वीं, जोधपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 68वीं, जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 82वीं और जोधपुर स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की 83वीं रैंक रही. वहीं टॉप 100 कॉलेज में जयपुर के एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज ने 81वीं रैंक हासिल की है. हालांकि, प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय इस बार भी टॉप 100 में अपनी जगह नहीं बना पाया.
इसके अलावा अलग-अलग कैटोगरी में कई संस्थान शामिल हैं. इनमें कुछ ने अपनी रैंकिंग सुधारी है. कुछ की घटी भी है. इनमे आईआईएम उदयपुर, एम्स जोधपुर, आईआईटी जोधपुर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एमएनआईटी जयपुर और वनस्थली विद्यापीठ शामिल है. इंजीनियरिंग संस्थानों के मामले में बिट्स पिलानी देश के 100 संस्थानों में 20वें स्थान पर है. पिछली बार 25वीं रैंक थी. आईआईटी जोधपुर 28वें पायदान पर है. आईआईटी जोधपुर की पहले 30वीं रैंक थी. अभी भी आईआईटी जोधपुर अपने साथ खुली ज्यादातर आईआईटी से पीछे है. 2024 की इंजीनियरिंग रैंकिंग में एमएनआईटी जयपुर को 43वीं, वनस्थली विद्यापीठ को 78 और मणिपाल यूनिवर्सिटी को 64वीं रैंक मिली है.
मेडिकल संस्थानों की रैंकिंग में प्रदेश में जोधपुर एम्स और एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर को जगह मिली है. देश के टॉप 50 मेडिकल इंस्टिट्यूट में जोधपुर एम्स का 16वां स्थान है . एम्स की रैंकिंग तीन अंक गिरी है, जबकि एसएमएस मेडिकल कॉलेज का 43वां स्थान है. गत बार 46वीं रैंकिंग थी. इस कैटेगरी में प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी भागीदारी की थी लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली.
आईआईएम उदयपुर की रैंक गिरी : नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की 2024 की सूची में मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट रैंकिंग में आईआईएम उदयपुर इस बार पिछड़ गया है. इस बार इसे 22वीं रैंक मिली है. गत बार 16वीं थी. टॉप 100 की सूची में एमएनआईटी जयपुर को 69, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को 79 और जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट को 80वीं रैंक मिली है.
इसे भी पढ़ें : NIRF Ranking 2022 : टॉप 100 कॉलेज में राजस्थान का एक भी नहीं, बिट्स पिलानी और वनस्थली विद्यापीठ ने बचाई प्रदेश की लाज
ओपन यूनिवर्सिटी में नहीं मिली जगह, स्किल यूनिवर्सिटी शामिल : इस बार रैंकिंग में स्किल यूनिवर्सिटीज और ओपन यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया गया. लेकिन प्रदेश की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को जगह नहीं मिली, स्किल यूनिवर्सिटी में जयपुर की भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. जबकि इस श्रेणी में चार संस्थान में अप्लाई किया था.
समकक्ष आईआईटी निकली आगे : 2008 व 2009 में जोधपुर के साथ-साथ रोपड, गांधीनगर, हैदराबाद, पटना, इंदौर व मंडी में आईआईटी खुले थे. वर्तमान की रैकिंग में आईआईटी हैदराबाद 8वीं, इंदौर 16, गांधीनगर 18, रोपड 22 वीं रैंक पर हैं. जबकि जोधपुर आईआई टी की 28वीं रैंक है. इसमें इस बार दो अंकों का सुधार हुआ है.
NIRF ने जारी की रैंकिंग : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में शैक्षणिक संस्थानों की ओवरऑल, यूनिवर्सिटी लेवल, कॉलेज लेवल, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर, मेडिकल, एग्रीकल्चर, इनोवेशन और लॉ इंस्टीट्यूट की 12 रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें संस्थानों के शिक्षा के स्तर के साथ-साथ फैकल्टी, शोध, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, छात्र और शिक्षकों के अनुपाल, परीक्षा के नतीजे और रोजगार जैसे बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इस रैंकिंग में राजस्थान का डेंटल इंस्टीट्यूट, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, इनोवेशन इंस्टीट्यूट, ओपन यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में कोई भी शैक्षणिक संस्थान टॉप 100 में अपनी जगह नहीं बना पाया.
- यूनिवर्सिटी लेवल की रैंकिंग : इसमें बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी को 19वीं रैंक मिली है. इसके अलावा मणिपाल यूनिवर्सिटी को 64वीं और वनस्थली विद्यापीठ, वनस्थली को 67वीं रैंक मिली है.
- कॉलेज लेवल रैंकिंग : इसमें जयपुर के एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज ने 81वीं रैंक हासिल की है.
- रिसर्च इंस्टीट्यूट की रैंकिंग : इसमें बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी को 26वीं रैंक मिली है।
- इंजीनियरिंग लेवल की रैंकिंग : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी को 20वीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जोधपुर को 28वीं, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर को 43वीं, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर को 64वीं रैंक, बनस्थली विद्यापीठ, बनस्थली को 78वीं मिली है.
- मैनेजमेंट लेवल की रैंकिंग : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर को 22वीं, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर को 68वीं, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर को 73वीं, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर को 75वीं रैंक मिली है.
- फार्मेसी लेवल की रैंकिंग : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी को तीसरी, वनस्थली विद्यापीठ, बनस्थली को 28वीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, किशनगढ़ को 29वीं, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर को 49वीं, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर को 59वीं रैंक मिली है।
- मेडिकल लेवल की रैंकिंग : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर को 16वीं, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर को 43वीं रैंक मिली है.
- लॉ लेवल की रैंकिंग : मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर को 29वीं रैंक मिली है.
- आर्किटेक्चर लेवल की रैंकिंग : मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर को 15वीं रैंक, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर को 33वीं रैंक मिली है.
- स्किल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग : देश में महज तीन यूनिवर्सिटी का सलेक्शन हुआ जिसमें राजस्थान के भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान हासिल किया.