ETV Bharat / state

कोडरमा-बरही फोर लेन सड़क निर्माण में एजेंसी की लापरवाही, NHAI की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, कंपनी पर पत्रकार की हत्या का भी आरोप

Koderma-Barhi four lane road construction. बरही से कोडरमा तक बन रहे फोर लेन सड़क में निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है, सड़क निर्माण करा रही आरकेएस कंपनी की लापरवाही के कारण एनएचएआई के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. इस मामले को लेकर सवाल पूछने पर एनएचआई की ओर से अनियमितताएं दूर करने की बात जरूर कही जा रही है.

Koderma-Barhi four lane road
Koderma-Barhi four lane road
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 9:10 AM IST

जानकारी देते संवाददाता भोलाशंकर सिंह

कोडरमा: बरही से कोडरमा तक फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इस फोर लेन सड़क को 2022 में तैयार होना था, लेकिन कोविड महामारी और भूमि अधिग्रहण के कारण फोर लेन के निर्माण कार्य में देरी हुई है. वहीं, कई जगहों पर फोरलेन का निर्माण कर रही आरकेएस कंपनी की लापरवाही भी सामने आ रही है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. एनएचएआई के गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि, इसे दूर करने की बात एनएचएआई की ओर से जरूर कही जा रही है, लेकिन इस लापरवाही के कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जिन लोगों की जान जा रही है, वह कई सवाल खड़े करता है.

पत्रकार की हुई थी मौत

हाल ही में एक पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पत्रकार संतोष मिश्रा ने आरकेएस कंपनी की लापरवाही को लेकर खबर प्रकाशित की थी. मृतक पत्रकार संतोष मिश्रा की पत्नी ने अपने पति की मौत को साजिश बताया है और तिलैया थाने में आरकेएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

मृतक पत्रकार की पत्नी रंजीता कुमारी ने बताया कि उनके पति ने आरकेएस कंपनी की लापरवाही की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद से उनके पति को धमकियां मिल रही थीं. सड़क पर कुचलकर मार डालने की धमकी भी दी जा रही थी. रंजीता कुमारी ने आशंका जताई है कि आरकेएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह और कंपनी के अन्य लोगों ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करायी है.

एनएचएआई के गाइडलाइन का उल्लंघन

हालांकि, पत्रकार संतोष मिश्रा की मौत हत्या या सड़क दुर्घटना है, यह पुलिस जांच का विषय है. लेकिन आरकेएस जिस तरह से कोडरमा में फोरलेन सड़क का निर्माण करा रहा है, वह शहर में कई जगहों पर एनएचएआई के गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है. मुख्य सड़क को सीधे फोर लेन से जोड़ दिया गया है, जबकि वहां कोई इंडिकेशन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि कई जगहों पर डायवर्जन सड़क को काफी संकरा बना दिया गया है और कहीं भी रंबल सीढ़ियां नहीं हैं.

धूल से परेशान लोग

वहीं फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य से सड़कों पर चलने वाले लोग धूल से परेशान हैं, लेकिन निर्माण कंपनी सड़कों पर पानी का छिड़काव तक नहीं कर रही है. डायवर्सन सड़क किनारे रिवन तक नहीं लगाया गया है. सर्विस रोड पर भी चारों तरफ अतिक्रमण है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कोडरमा में फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही आरकेएस कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

अनियमितताएं दूर करने का आश्वासन

इस मामले पर जब एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां भी अनियमितताएं हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. इधर, कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सर्विस रोड से अतिक्रमण जल्द हटाया जायेगा, इसके लिए डीटीओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लापरवाही: एनएच-98 के रैयतों को नहीं मिला मुआवजा, ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत

यह भी पढ़ें: स्कूल भवन के टाइल्स को ही गटक गए संवेदक, ग्रामीणों ने रुकवाया काम तो सफाई देने में जुटे अभियंता

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की गारंटी पर भी संवेदक लगा रहे प्रश्न चिन्ह! जानिए क्या है पूरा माजरा

जानकारी देते संवाददाता भोलाशंकर सिंह

कोडरमा: बरही से कोडरमा तक फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इस फोर लेन सड़क को 2022 में तैयार होना था, लेकिन कोविड महामारी और भूमि अधिग्रहण के कारण फोर लेन के निर्माण कार्य में देरी हुई है. वहीं, कई जगहों पर फोरलेन का निर्माण कर रही आरकेएस कंपनी की लापरवाही भी सामने आ रही है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. एनएचएआई के गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि, इसे दूर करने की बात एनएचएआई की ओर से जरूर कही जा रही है, लेकिन इस लापरवाही के कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जिन लोगों की जान जा रही है, वह कई सवाल खड़े करता है.

पत्रकार की हुई थी मौत

हाल ही में एक पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पत्रकार संतोष मिश्रा ने आरकेएस कंपनी की लापरवाही को लेकर खबर प्रकाशित की थी. मृतक पत्रकार संतोष मिश्रा की पत्नी ने अपने पति की मौत को साजिश बताया है और तिलैया थाने में आरकेएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

मृतक पत्रकार की पत्नी रंजीता कुमारी ने बताया कि उनके पति ने आरकेएस कंपनी की लापरवाही की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद से उनके पति को धमकियां मिल रही थीं. सड़क पर कुचलकर मार डालने की धमकी भी दी जा रही थी. रंजीता कुमारी ने आशंका जताई है कि आरकेएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह और कंपनी के अन्य लोगों ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करायी है.

एनएचएआई के गाइडलाइन का उल्लंघन

हालांकि, पत्रकार संतोष मिश्रा की मौत हत्या या सड़क दुर्घटना है, यह पुलिस जांच का विषय है. लेकिन आरकेएस जिस तरह से कोडरमा में फोरलेन सड़क का निर्माण करा रहा है, वह शहर में कई जगहों पर एनएचएआई के गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है. मुख्य सड़क को सीधे फोर लेन से जोड़ दिया गया है, जबकि वहां कोई इंडिकेशन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि कई जगहों पर डायवर्जन सड़क को काफी संकरा बना दिया गया है और कहीं भी रंबल सीढ़ियां नहीं हैं.

धूल से परेशान लोग

वहीं फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य से सड़कों पर चलने वाले लोग धूल से परेशान हैं, लेकिन निर्माण कंपनी सड़कों पर पानी का छिड़काव तक नहीं कर रही है. डायवर्सन सड़क किनारे रिवन तक नहीं लगाया गया है. सर्विस रोड पर भी चारों तरफ अतिक्रमण है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कोडरमा में फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही आरकेएस कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

अनियमितताएं दूर करने का आश्वासन

इस मामले पर जब एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां भी अनियमितताएं हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. इधर, कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सर्विस रोड से अतिक्रमण जल्द हटाया जायेगा, इसके लिए डीटीओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लापरवाही: एनएच-98 के रैयतों को नहीं मिला मुआवजा, ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत

यह भी पढ़ें: स्कूल भवन के टाइल्स को ही गटक गए संवेदक, ग्रामीणों ने रुकवाया काम तो सफाई देने में जुटे अभियंता

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की गारंटी पर भी संवेदक लगा रहे प्रश्न चिन्ह! जानिए क्या है पूरा माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.