मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार गांव से लेकर शहर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को दिव्यांगजन को घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए विषेश तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर एसडीएम ने एनजीओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की.
1 जून को होगा चुनाव: दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को चुनाव होना है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की अलग से तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और एनजीओ के डायरेक्टर के साथ बैठक की गई है.
प्रत्येक एनजीओ को मिलेंगे 6 पंचायत: इस दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि पूरे मसौढ़ी विधानसभा में 3688 दिव्यांगजन है. इस बार एनजीओ की मदद से दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्रों तक लाने की प्लानिंग की जा रही है, प्रत्येक एनजीओ को 6 पंचायत दिया जाएगी, जो ई रिक्शा या अन्य वाहनों की मदद से दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्र तक सहूलियत के साथ ला सकते है.
वोटिंग पोस्ट वॉलेट की व्यवस्था: उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सीट की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था की जानी है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए दिव्यांगजनों को पहले वोटिंग देने की सहूलिया दी जाएगी. वैसे मतदान दिव्यांग मतदाता जो 85 से ज्यादा उम्र के है और चल नहीं सकते उनके लिए वोटिंग पोस्ट वॉलेट की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए सभी बीएलओ को इस कार्य में लगाया गया है.
"मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र हैं और 3866 दिव्यांगजन है. इस बार NGO की मदद से दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्रों तक लाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, मुकमधिर दिव्यंग्गो के लिए मतदान केंद्र पर साइन बोर्ड की व्यवस्था होगी." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम