रांची: विधानसभा घेराव मामले में जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दी और अगली तारीख 3 जून तय की. जयराम महतो के वकील रितेश महतो ने इस बात की जानकारी दी है. वकील रितेश महतो ने बताया कि विधानसभा घेराव मामले में आज रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.
उनका कहना है कि साल 2022 में उनके खिलाफ विधानसभा घेराव करने का मामला दर्ज किया गया था. जयराम महतो के ऊपर लगाए गए आरोप को लेकर उनके वकील रितेश महतो ने कहा कि इस आरोप के खिलाफ उनके ऊपर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. इसी को लेकर उनकी तरफ से आज कोर्ट में दलील पेश की गई. जिस पर कोर्ट ने आगामी 3 जून की अगली तारीख तय की है. दरअसल, जयराम महतो गिरिडीह से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए उनके वकील की तरफ से आग्रह किया गया था कि 2024 लोकसभा चुनाव में वह चुनाव लड़ रहे हैं.
इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने के दौरान कोर्ट की ओर से राहत दी जाए. इसी उम्मीद से उनके वकील की ओर से कोर्ट में दलीलें पेश की, लेकिन आज भी जयराम महतो को राहत नहीं मिल सकी. बता दें कि जयराम महतो झारखंड के खतियानी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों के लिए खतियानी को लेकर आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी. उनका चुनाव जीतने से इस संघर्ष की लड़ाई में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. जयराम का कहना है कि राजनीति में आने का उनका एकमात्र मकसद समाज के विकास के लिए काम करते रहना है.
ये भी पढ़ें : अटकलों पर लगा विराम, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो लड़ेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें : सांसद ने पत्नी को बनाया विधायक, तो विधायक चले पत्नी को सांसद बनानेः जयराम महतो