भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतरिक्त ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए बीना-कोटा के बीच 14 फरवरी से लगातार अगली सूचना तक एक अनारक्षित मेमू ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा रेलवे ने शरू की है. आगामी सूचना तक यह ट्रेन इसी शेड्यूल में निरंतर चलती रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
मेमू ट्रेन का समय और स्थान
पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 'रेल मंत्रालय द्वारा 14 फरवारी 2024 से अगली सूचना तक बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुंचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुंचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुंचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुंचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी.
यहां पढ़ें... |
ट्रेन का हाल्ट यह रहेगा
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास और हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड, छजावां, बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे.