झांसी: जिले में शादी के दो माह बाद ही नवविवाहिता के आत्महत्या करने का कारण एक राज बनकर रह गया. दो दिन बाद विवाहिता को ले जाने के लिए ससुराल पक्ष के लोग आने वाले थे. परिजनों के अनुसार, उन्हें सिर्फ इतना पता है कि वह ससुराल नहीं जाना चाह रही थी. लेकिन, काफी मनाने के बाद वह जाने के लिए राजी हो गई थी. फिर अचानक उसने ऐसा कदम उठाया? यह नहीं समझ आ रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चिरगांव थाना क्षेत्र के छिरौना गांव के निवासी मृतिका के चाचा लखन लाल साहू ने बताया कि उनके भाई संतोष साहू की बेटी भारती (22) की शादी 7 दिसंबर 2023 को चिरगांव निवासी दीपक साहू से हुई थी. दीपक कलेक्ट्रेट में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है. शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में रुकने के बाद भारती अपने मायके आ गई थी. अब 21 फरवरी को उसे विदा होकर ससुराल जाना था. लेकिन, पता नहीं क्यों वह ससुराल जाने से मना कर रही थी. सभी लोगों ने कारण जानना चाहा तो उसने कुछ नहीं बताया. तीन दिन पहले भतीजी ने ऐसा कदम क्यों उठाया समझ नहीं आ रहा.
इसे भी पढ़े-बनारस में मैथ्स के टीचर ने की आत्महत्या, पुलिस जान देने की वजह जानने में जुटी
महिला के पिता संतोष साहू ने बताया कि भारती 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. उससे छोटी दो बहन और एक भाई पढ़ाई कर रहे हैं. वह खेती करते हैं. घटना के समय पत्नी अपने मायके गई थी. घर पर वह, उनकी बेटी भारती और छोटा बेटा था. शनिवार को बेटा झांसी चला गया. जब वह घर लौटा तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था. उसने बेटी को आवाज दी, दरवाजा खटखटाया. लेकिन, भारती ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे के अंदर उसकी लाश पड़ी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने भारती की कॉपी और मोबाइल जब्त कर लिया. पिता संतोष साहू ने कहा कि कॉपी में क्या लिखा है, ज्यादा तो नहीं पढ़ पाए पर इतना जरूर याद है कि उसमें शादी से जुड़ी हुई कुछ बातें लिखी थीं. अब पुलिस ही बता पाएगी कि क्या वजह रही कि अचानक उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. वहीं, पुलिस परीक्षा में ड्यूटी लगी होने के कारण पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़े-खेत गए युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा