शिमला: हिमाचल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सुजानपुर का किला फतह करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने शिमला पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. हालांकि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत से उत्साहित दोनों नेताओं के बीच सुजानपुर में विकास की गाड़ी को सड़क पर लाने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी. सुजानपुर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया.
वहीं, कैप्टन राणा ने जीत का श्रेय सुजानपुर क्षेत्र की जनता और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व को दिया. उन्होंने कहा ये सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों की जीत है. उन्होंने कहा वह विधानसभा क्षेत्र की जनता के हितों, लोगों की आकांक्षाओं और विकासात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे.
51.4 फीसदी रहा कांग्रेस का वोट शेयर:
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के तहत सुजानपुर में कांग्रेस का वोट शेयर 51.4 फीसदी रहा. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कैप्टन रंजीत सिंह राणा को 29,529 मत प्राप्त हुए. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र राणा को 27,089 मत पड़े.
ऐसे में भाजपा का वोट शेयर 47.16 फीसदी रहा. सुजानपुर सीट में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा ने भाजपा उम्मीदवार को 2440 मतों के अंतर से हराया. सीएम के गृह जिला में दो सुजानपुर और बड़सर दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ जिसमें बड़सर में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद 2125 मतों के अंतर से चुनाव हार गए.
4 में जीत दो में मिली हार:
प्रदेश में विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़ और लाहौल-स्पीति में जीत मिली. वहीं, धर्मशाला और बड़सर सीट पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. झोली में चार सीटें आने से सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब बढ़ कर 38 हो गई है.
ये भी पढ़ें: शिष्या के हाथों पराजित हुआ BJP प्रत्याशी, जमानत हुई जब्त