ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के खेतको में नवनिर्मित सड़क टूटी, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप - Road Broken In Giridih

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 4:24 PM IST

Irregularities in road construction in Giridih.गिरिडीह में एक नवनिर्मित सड़क पहली बारिश में ही टूट गई है. इस पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है.

Road Broken In Giridih
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में नवनिर्मित सड़क पर दरार. (फोटो-ईटीवी भारत)

बगोदर, गिरिडीह: जिले के देवरी इलाके में पुल ढहने के बाद अब बगोदर के खेतको में नवनिर्मित सड़क टूटने का मामला सामने आया है.सड़क पर दो-तीन फीट तक दरार आ गई है. सड़क टूटने के बाद सड़क के निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है.साथ ही मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

सड़क टूटने के मामले में बयान देते भाजपा नेता माथुर प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगोदर के खेतको और डुमरी के भरखर के बीच कराया गया था सड़क निर्माण

बता दें बगोदर प्रखंड के खेतको और डुमरी प्रखंड के भरखर के बीच ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा खोगिंया नदी पर उच्च स्तरीय पुल के साथ सड़क का निर्माण कराया गया है. तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के द्वारा 12 अक्तूबर 2022 में पुल सह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था.

जिला परिषद सदस्य ने क्षतिग्रस्त सड़क का लिया जायजा

इधर, सड़क टूटने की खबर मिलने पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी सोमवार को घटनास्थल पहुंची.उन्होंने टूटी सड़क का जायजा लिया.साथ ही उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. रीता देवी ने कहा कि निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बरती गई अनियमितता का यह परिणाम है.

भाजपा नेता माथुर प्रसाद ने जांच की मांग की

दूसरी ओर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता माथुर प्रसाद ने भी टूटी सड़क का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पूर्व बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और टूट गई. इससे सड़क निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता उजागर होती है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में ग्रामीणों ने निजी खर्च से बनाई सड़क, मिटता जा रहा था सर्वे रोड का अस्तित्व - villagers constructed survey road

पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद भाजपा का बड़ा आरोपः गड़बड़ी की होती रही शिकायत लेकिन संवेदक को बचाने में जुटा रहा विभाग- जिला परिषद सदस्य - Bridge Collapsed

बिहार के बाद झारखंड में पुल हादसा, मानसून की पहली बारिश सह नहीं पाया निर्माणाधीन ब्रिज, पानी के तेज बहाव में बह गया गर्डर - Bridge damaged in Giridih

बगोदर, गिरिडीह: जिले के देवरी इलाके में पुल ढहने के बाद अब बगोदर के खेतको में नवनिर्मित सड़क टूटने का मामला सामने आया है.सड़क पर दो-तीन फीट तक दरार आ गई है. सड़क टूटने के बाद सड़क के निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है.साथ ही मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

सड़क टूटने के मामले में बयान देते भाजपा नेता माथुर प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगोदर के खेतको और डुमरी के भरखर के बीच कराया गया था सड़क निर्माण

बता दें बगोदर प्रखंड के खेतको और डुमरी प्रखंड के भरखर के बीच ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा खोगिंया नदी पर उच्च स्तरीय पुल के साथ सड़क का निर्माण कराया गया है. तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के द्वारा 12 अक्तूबर 2022 में पुल सह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था.

जिला परिषद सदस्य ने क्षतिग्रस्त सड़क का लिया जायजा

इधर, सड़क टूटने की खबर मिलने पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी सोमवार को घटनास्थल पहुंची.उन्होंने टूटी सड़क का जायजा लिया.साथ ही उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. रीता देवी ने कहा कि निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बरती गई अनियमितता का यह परिणाम है.

भाजपा नेता माथुर प्रसाद ने जांच की मांग की

दूसरी ओर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता माथुर प्रसाद ने भी टूटी सड़क का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पूर्व बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और टूट गई. इससे सड़क निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता उजागर होती है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में ग्रामीणों ने निजी खर्च से बनाई सड़क, मिटता जा रहा था सर्वे रोड का अस्तित्व - villagers constructed survey road

पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद भाजपा का बड़ा आरोपः गड़बड़ी की होती रही शिकायत लेकिन संवेदक को बचाने में जुटा रहा विभाग- जिला परिषद सदस्य - Bridge Collapsed

बिहार के बाद झारखंड में पुल हादसा, मानसून की पहली बारिश सह नहीं पाया निर्माणाधीन ब्रिज, पानी के तेज बहाव में बह गया गर्डर - Bridge damaged in Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.