बगोदर, गिरिडीह: जिले के देवरी इलाके में पुल ढहने के बाद अब बगोदर के खेतको में नवनिर्मित सड़क टूटने का मामला सामने आया है.सड़क पर दो-तीन फीट तक दरार आ गई है. सड़क टूटने के बाद सड़क के निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है.साथ ही मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बगोदर के खेतको और डुमरी के भरखर के बीच कराया गया था सड़क निर्माण
बता दें बगोदर प्रखंड के खेतको और डुमरी प्रखंड के भरखर के बीच ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा खोगिंया नदी पर उच्च स्तरीय पुल के साथ सड़क का निर्माण कराया गया है. तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के द्वारा 12 अक्तूबर 2022 में पुल सह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था.
जिला परिषद सदस्य ने क्षतिग्रस्त सड़क का लिया जायजा
इधर, सड़क टूटने की खबर मिलने पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी सोमवार को घटनास्थल पहुंची.उन्होंने टूटी सड़क का जायजा लिया.साथ ही उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. रीता देवी ने कहा कि निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बरती गई अनियमितता का यह परिणाम है.
भाजपा नेता माथुर प्रसाद ने जांच की मांग की
दूसरी ओर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता माथुर प्रसाद ने भी टूटी सड़क का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पूर्व बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और टूट गई. इससे सड़क निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता उजागर होती है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-