ETV Bharat / state

मां ने एक माह की मासूम का गला घोंटकर ले ली जान, आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी? - newborn baby murder

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 8:52 PM IST

mother arrested सारण जिले के तरैया पुलिस को तीन दिन पहले एक माह की बच्ची के गायब होने की सूचना मिली. पुलिस ने जांच शुरू को तो बच्ची का शव घर में चावल के ड्रम में मिला. अब पुलिस के सामने चुनौती थी कि उसके हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने पूछताछ का दायरा बढ़ाया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. बच्ची की हत्या उसकी ही मां ने की थी. पढ़ें, विस्तार से.

mother arrested
गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर.)

छपराः बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक लोमहर्षक वारदात हुई थी. एक माह की नवजात बच्ची की हत्या कर शव को चावल के ड्रम में डाल दिया गया था. पुलिस ने आज रविवार 8 सितंबर को इस मामले में ममता को शर्मसार करनेवाला खुलासा किया. एक माह की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महिला को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी.

क्यों की हत्याः पूछताछ में पता चला कि बच्चे की डिलिवरी सात माह में ही हो गई थी. बच्ची अब एक महीने की हो गईं थी, लेकीन प्री मैच्योर होने के कारण उसका वजन बहुत कम था. वह बराबर बीमार रहती थी. इस कारण महिला काफी परेशान रह रही थी. वह तनाव में थी. इसलिए उसने बच्ची को मार कर शव को चावल के ड्रम में छुपा दिया था. इसके बाद महिला ने थाने में बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने शुरू की जांच: एक माह की बच्ची के अचानक गायब होने की खबर पर पुलिस हरकत में आयी. मामले की जांच शुरू की गई. यह घटना विगत तीन दिन पहले की बताई जा रही है. इस घटना की जांच में पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया. पुलिस को बच्ची की मां की कहानी संदिग्ध लग रही थी. तरैया पुलिस ने जब इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उक्त महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

गला दबाकर की गयी हत्या: घटना की सूचना मिलने पर तरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और अपर थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर बच्चों की खोजबीन में जुटे थे. बुधवार की रात पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह बच्ची का शव चावल भरे हुए एक ड्रम से बरामद हुआ था. शव देखने से ऐसा लग रहा था कि बच्ची के गले को कपड़ा से दाब कर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में गाय का विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा को मारा चाकू, मौत - murdered in Chapra

छपराः बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक लोमहर्षक वारदात हुई थी. एक माह की नवजात बच्ची की हत्या कर शव को चावल के ड्रम में डाल दिया गया था. पुलिस ने आज रविवार 8 सितंबर को इस मामले में ममता को शर्मसार करनेवाला खुलासा किया. एक माह की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महिला को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी.

क्यों की हत्याः पूछताछ में पता चला कि बच्चे की डिलिवरी सात माह में ही हो गई थी. बच्ची अब एक महीने की हो गईं थी, लेकीन प्री मैच्योर होने के कारण उसका वजन बहुत कम था. वह बराबर बीमार रहती थी. इस कारण महिला काफी परेशान रह रही थी. वह तनाव में थी. इसलिए उसने बच्ची को मार कर शव को चावल के ड्रम में छुपा दिया था. इसके बाद महिला ने थाने में बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने शुरू की जांच: एक माह की बच्ची के अचानक गायब होने की खबर पर पुलिस हरकत में आयी. मामले की जांच शुरू की गई. यह घटना विगत तीन दिन पहले की बताई जा रही है. इस घटना की जांच में पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया. पुलिस को बच्ची की मां की कहानी संदिग्ध लग रही थी. तरैया पुलिस ने जब इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उक्त महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

गला दबाकर की गयी हत्या: घटना की सूचना मिलने पर तरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और अपर थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर बच्चों की खोजबीन में जुटे थे. बुधवार की रात पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह बच्ची का शव चावल भरे हुए एक ड्रम से बरामद हुआ था. शव देखने से ऐसा लग रहा था कि बच्ची के गले को कपड़ा से दाब कर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में गाय का विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा को मारा चाकू, मौत - murdered in Chapra

Last Updated : Sep 9, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.