ETV Bharat / state

पलामू में संदेहास्पद स्थिति में नवजात की मौत, पिता पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप - NEWBORN BABY DIED

पलामू में हृदयविदारक घटना हुई है. एक नवजात की मौत हो गई है. नवजात की मां ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

Newborn Baby Died In Palamu
मृत नवजात की मां का बयान लेती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 6:43 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव में चार दिन के नवजात की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. नवजात की मां ने बच्चे के पिता पर ही गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना 30 दिसंबर शाम 4:30 बजे की बताई जाती है. इस संबंध में नवजात की मां गुंजन मिश्रा ने अपने पति गौरव पाठक के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है.

गुंजन मिश्रा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी शादी बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बनिया गांव निवासी गौरव पाठक से हुई थी. पति के साथ वह ससुराल में ही रहती है. वह चार दिन पूर्व ट्रेन से अपने पति के साथ अपने नाना श्याम बिहारी मिश्रा के घर हुसैनाबाद के ऊपरी गांव आ रही थी.

इस दौरान जपला रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, क्योंकि वह आठ माह की गर्भवती थी. इसकी सूचना उसने अपने नाना को दी. सूचना मिलते ही नाना उसे साथ लेकर ऊपरी गांव स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए. जांच कराने के बाद वह क्लिनिक से अपने नाना के घर ऊपरी गांव चली गई.

दूसरे दिन 27 दिसंबर को फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसी क्लिनिक में लाया गया. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. वहां से उसी दिन वह अपने नाना के घर लौट आई. गुंजन मिश्रा का आरोप है कि 30 दिसंबर को उसके नवजात बच्चे को उसके पति ने गला दबाकर मार दिया. जब नवजात ने कोई हरकत नहीं की तो वह जपला के निजी क्लिनिक में बच्चे को लेकर पहुंची.जहां डॉक्टर ने घर ले जाने की सलाह दी.इसके बाद वह नवजात को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंची. जहां चिकित्सकों ने जांच कर नवजात को मृत घोषित कर दिया.

इधर, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि नवजात की मां द्वारा कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं. कभी इंजेक्शन देने की बात कही जा रही है, तो कभी कोई दवा देने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

मां ने घोंटा ममता का गला, नवजात को तालाब में फेंक मार डाला - नवजात को तालाब में फेंकने की जानकारी दी

धनबाद में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा - Newborn died during delivery

निजी क्लीनिक में नवजात की मौतः डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, लाइसेंस रद्द करने की मांग - Death of newborn - DEATH OF NEWBORN

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव में चार दिन के नवजात की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. नवजात की मां ने बच्चे के पिता पर ही गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना 30 दिसंबर शाम 4:30 बजे की बताई जाती है. इस संबंध में नवजात की मां गुंजन मिश्रा ने अपने पति गौरव पाठक के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है.

गुंजन मिश्रा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी शादी बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बनिया गांव निवासी गौरव पाठक से हुई थी. पति के साथ वह ससुराल में ही रहती है. वह चार दिन पूर्व ट्रेन से अपने पति के साथ अपने नाना श्याम बिहारी मिश्रा के घर हुसैनाबाद के ऊपरी गांव आ रही थी.

इस दौरान जपला रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, क्योंकि वह आठ माह की गर्भवती थी. इसकी सूचना उसने अपने नाना को दी. सूचना मिलते ही नाना उसे साथ लेकर ऊपरी गांव स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए. जांच कराने के बाद वह क्लिनिक से अपने नाना के घर ऊपरी गांव चली गई.

दूसरे दिन 27 दिसंबर को फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसी क्लिनिक में लाया गया. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. वहां से उसी दिन वह अपने नाना के घर लौट आई. गुंजन मिश्रा का आरोप है कि 30 दिसंबर को उसके नवजात बच्चे को उसके पति ने गला दबाकर मार दिया. जब नवजात ने कोई हरकत नहीं की तो वह जपला के निजी क्लिनिक में बच्चे को लेकर पहुंची.जहां डॉक्टर ने घर ले जाने की सलाह दी.इसके बाद वह नवजात को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंची. जहां चिकित्सकों ने जांच कर नवजात को मृत घोषित कर दिया.

इधर, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि नवजात की मां द्वारा कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं. कभी इंजेक्शन देने की बात कही जा रही है, तो कभी कोई दवा देने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

मां ने घोंटा ममता का गला, नवजात को तालाब में फेंक मार डाला - नवजात को तालाब में फेंकने की जानकारी दी

धनबाद में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा - Newborn died during delivery

निजी क्लीनिक में नवजात की मौतः डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, लाइसेंस रद्द करने की मांग - Death of newborn - DEATH OF NEWBORN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.