सिमडेगाः जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में बच्चे की हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है. कथित तौर पर एक महिला ने अपने ही नवजात शिशु की गला घोट कर हत्या कर दी है. ये घटना सोमवार देर शाम की है. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. नशे की हालत में आरोपी महिला भी कुछ बता नहीं पा रही है.
सूत्रों और ग्रामीणों ने अनुसार बताया गया कि महिला पिछले एक साल से कोलेबिरा नवा टोली गांव निवासी सुकरा खड़िया के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. सुकरा ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. चार माह पूर्व महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे की दादी ने बताया कि सोमवार की शाम उसके छोटे बेटे ने देखा कि नशे की हालत में महिला खिड़की से निकलकर भाग रही थी. बेटे के द्वारा बताए जाने के बाद दादी तुरंत घर के अंदर घुसी तो देखा कि नवजात शिशु पलंग में मृत पड़ा है. घटना के वक्त शिशु का पिता सुकरा दूसरे कमरे में सोया हुआ था. अपनी माता का शोर सुनकर सुकरा खड़िया और आसपास के लोग जुट गए. ग्रामीणों ने भाग रही महिला को भी पकड़ा और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. आरोपी महिला घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग स्तब्ध हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की पहली शादी जशपुर (छत्तीसगढ़) में हुई थी लेकिन वह अपने पति को छोड़कर पिछले 1 साल से सुकरा के साथ उसी के घर में रह रही थी.
कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह से इस बाबत ईटीवी भारत की टीम द्वारा फोन से संपर्क किया गया. इस पर उन्होंने बताया मौके पर एसआई के नेतृत्व में जांच की जा रही है. बच्चे का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरे मामला स्पष्ट होगा. वहीं आरोपी महिला जब बयान देने की स्थिति में होगी तो हत्या का कारण सामने आ पाएगा. ग्रामीणों ने महिला पर ही अपने बेटे की हत्या करने का शक जाहिर किया है. पुलिस भी शक के आधार पर ही जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- नए कपड़े को लेकर हुआ झगड़ा, दंपती ने नवजात के साथ की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में मानवता हुई शर्मसार, नेशनल हाईवे के पास मिला नवजात का शव
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से अपहृत नवजात बोकारो से बरामद, नवजात का अस्पताल में चल रहा है इलाज