रायपुर: 2024 की विदाई और नए साल के आगाज को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों में 31st सेलिब्रेशन के साथ ही न्यू ईयर का स्वागत भी करते हैं. शहर में कई छोटे-बड़े 50 से अधिक आयोजन स्थल में कई तरह के इवेंट होंगे. जिसमें देर रात तक पार्टी और डीजे का लोग आनंद लेते हैं. रायपुर में 31st और न्यू ईयर के आयोजन को लेकर पुलिस के लगभग 1000 जवान तैनात होंगे. 30 जगहों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है.
नए साल पर रायपुर पुलिस की तैयारी: नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी. होटल संचालकों को भी पुलिस ने कानून व्यवस्था से जुड़े खास दिशा निर्देश जारी किए हैं. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि शहर के जितने भी होटल और रेस्टोरेंट संचालक हैं, जो इवेंट का आयोजन करते हैं उनकी बैठक ली गई है. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों को कार्यक्रम की रूपरेखा संबंधित थाने में देनी होगी.
इवेंट कराने वाले होटलों को निर्देश: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा है कि इवेंट कराने वालों को विधिवत्त कार्यक्रम की अनुमति भी लेनी जरूरी है. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों के पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए उनके खुद के वालंटियर भी होनी चाहिए. जिन जगहों पर इवेंट आयोजित होंगे वहां पर किसी प्रकार की फूहड़ता भी नहीं होनी चाहिए.
इवेंट करने के लिए रात्रि लगभग 1:00 बजे तक का समय दिया गया है. इसके बाद भी अगर कोई इवेंट होटल या फिर रेस्टोरेंट में होता है, तो पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होटल और रेस्टोरेंट में इवेंट के दौरान शराब परोसे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग से अनुमति के बाद ही उसे परोसा जाना चाहिए. 31st और न्यू ईयर को देखते हुए पुलिस के द्वारा लगभग 1000 पुलिस बल तैनात किया जाएगा. - लाल उमेद सिंह, एएसपी, रायपुर
पुलिस अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई है. जो भी गाइडलाइन पुलिस और प्रशासन के द्वारा जारी की गई है उस गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा. रात 12:00 बजे तक पार्टी सेलिब्रेट करेंगे. केक कटिंग के बाद इवेंट क्लोज कर दिया जाएगा. 31st की नाइट में सूफी नाइट गजल ए अल्फाज जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. - संबित राय, वाइस प्रेसिडेंट, होटल ग्रेंड इंपीरिया
नए साल पर सुरक्षा के इंतजाम
- 30 जगह पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर ब्रेथ एनालाइजर से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच होगी.
- होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबे तय समय पर बंद नहीं होते हैं तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
- आयोजन करने वाले संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी.
- सड़कों पर कार में शराब पीने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई होगी और एफआईआर की जाएगी.
- होटल में रुकने वालों की भी जानकारी रखनी होगी नहीं तो एक्शन लिया जाएगा.