रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में नए साल पर सेलिब्रेट करने के लिए देशभर से पर्यटक पहुंचे. वहीं तमाम होटलों और रिजॉट में नए साल का जश्न मनाया गया. नए साल के स्वागत में पर्यटक और लोग डीजे की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे.
नए साल के स्वागत में काफी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड के रामनगर में स्थित प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां वो डीजे की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे. उन्होंने हसीन वादियों में धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया. ठंड होने के बाद भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ. हजारों की तादाद में पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के साथ ही इसके लैंडस्केप से लगते रिजॉर्ट में पूरे उत्साह के साथ थर्टी फस्ट मनाया.
गौर हो कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हमेशा से ही पर्यटन और पर्यटकों के लिए खास रहा है. जहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और यहां के जंगल, नदियां जैव विविधता और वादियों का भरपूर आनंद लेते हैं. लेकिन, मौका नए साल का हो तो ऐसे में कॉर्बेट नगरी का महत्व अपने आप में बढ़ जाता है.
क्योंकि नए साल के मौके पर देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी जिम कॉर्बेट पार्क में नया साल मनाने आते हैं. जिसके लिए स्थानीय व्यवसायी होटलों को दुल्हन की तरह सजाते हैं. रिजॉर्ट कारोबारियों का कहना है कि उनके रिजॉर्ट में पूरे नियमों का पालन करते नए वर्ष का स्वागत किया जाता है. कहा कि इस साल तरह-तरह के व्यंजनों के साथ ही कुमाऊं के व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोसा गया.
पढ़ें-उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से हुआ नए साल का आगाज, धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी