ETV Bharat / state

चांडिल डैम बना पर्यटकों की पहली पसंद, हजारों पर्यटक पहुंच रहे रोजाना - CHANDIL DAM IN SERAIKELA

सरायकेला का चांडिल डैम नए साल के मौके पर पर्यटकों के लिए पहली पसंद बन गया है. दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

CHANDIL DAM IN SERAIKELA
कोलकाता से पहुंची पर्यटक चांडिल डैम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 3:48 PM IST

सरायकेला: जिले में स्थित चांडिल डैम पिकनिक सीजन में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. बंगाल और ओडिशा की सीमा से सटे इस पर्यटन स्थल पर रोजाना 10 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सुंदरता और मनोरंजक गतिविधियों के कारण चांडिल डैम पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

यहां पर्यटकों के लिए बोटिंग, झूले और अन्य कई आकर्षण हैं. बच्चों और परिवारों के लिए यह स्थल एक आदर्श स्थान बन गया है. पर्यटक न केवल पिकनिक का आनंद ले रहे हैं, बल्कि बोटिंग और अन्य गतिविधियों का हिस्सा बनकर यादगार अनुभव भी प्राप्त कर रहे हैं.

चांडिल डैम को लेकर जानकारी देते पर्यटक, डैम समिति और पुलिस (ईटीवी भारत)

कोलकाता से आई योगा टीम की सदस्य शालिनी घोष ने कहा कि हमने बोटिंग का अनुभव किया और यह बेहद सुरक्षित और आनंददायक था. लाइफ जैकेट पहनकर बोटिंग की गई और व्यवस्था काफी अच्छी है. महिलाएं भी यहां सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

डैम के पास है पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

डैम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं को दूर करने के लिए अलग-अलग चेक पोस्ट बनाए गए हैं. डैम क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

चांडिल डैम विस्थापित समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि हमने साफ-सफाई और पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. नशापान पर सख्त रोक है और पानी में गहराई से बचने के लिए वॉलिंटियर्स पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं.

जमशेदपुर और अन्य स्थानों से आए पर्यटकों ने डैम की व्यवस्था और मनोरंजन गतिविधियों की सराहना की. जमशेदपुर से आए पर्यटक आशीष पांडेय ने कहा कि यहां का वातावरण बहुत अच्छा है. साफ-सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट का प्रबंध देखकर हमें खुशी हुई.

चांडिल डैम इस समय पर्यटकों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रहा है. साफ-सुथरी व्यवस्था, मनोरंजन की विविधता और पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा के चलते यह क्षेत्र नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

सरायकेला: जिले में स्थित चांडिल डैम पिकनिक सीजन में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. बंगाल और ओडिशा की सीमा से सटे इस पर्यटन स्थल पर रोजाना 10 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सुंदरता और मनोरंजक गतिविधियों के कारण चांडिल डैम पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

यहां पर्यटकों के लिए बोटिंग, झूले और अन्य कई आकर्षण हैं. बच्चों और परिवारों के लिए यह स्थल एक आदर्श स्थान बन गया है. पर्यटक न केवल पिकनिक का आनंद ले रहे हैं, बल्कि बोटिंग और अन्य गतिविधियों का हिस्सा बनकर यादगार अनुभव भी प्राप्त कर रहे हैं.

चांडिल डैम को लेकर जानकारी देते पर्यटक, डैम समिति और पुलिस (ईटीवी भारत)

कोलकाता से आई योगा टीम की सदस्य शालिनी घोष ने कहा कि हमने बोटिंग का अनुभव किया और यह बेहद सुरक्षित और आनंददायक था. लाइफ जैकेट पहनकर बोटिंग की गई और व्यवस्था काफी अच्छी है. महिलाएं भी यहां सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

डैम के पास है पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

डैम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं को दूर करने के लिए अलग-अलग चेक पोस्ट बनाए गए हैं. डैम क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

चांडिल डैम विस्थापित समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि हमने साफ-सफाई और पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. नशापान पर सख्त रोक है और पानी में गहराई से बचने के लिए वॉलिंटियर्स पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं.

जमशेदपुर और अन्य स्थानों से आए पर्यटकों ने डैम की व्यवस्था और मनोरंजन गतिविधियों की सराहना की. जमशेदपुर से आए पर्यटक आशीष पांडेय ने कहा कि यहां का वातावरण बहुत अच्छा है. साफ-सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट का प्रबंध देखकर हमें खुशी हुई.

चांडिल डैम इस समय पर्यटकों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रहा है. साफ-सुथरी व्यवस्था, मनोरंजन की विविधता और पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा के चलते यह क्षेत्र नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.