ETV Bharat / state

राजस्थान में आज से बदला स्कूलों का समय,आंगनबाड़ी के लिए भी नया टाइम टेबल - SCHOOLS AND ANGANWADI

आज से सभी स्कूलों का समय सरकारी नियमावली के अनुसार बदल चुका है. आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी नई समय सारणी जारी की गई है.

राजस्थान में स्कूलों और आंगनवाड़ी के लिए नई समय सारिणी
राजस्थान में स्कूलों और आंगनवाड़ी के लिए नई समय सारिणी (ETV Bharat (Symbolic Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 9:22 AM IST

जयपुर : 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल दिया गया है. गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने शिवरा पंचाग में यह संशोधन किया था. गौरतलब है कि विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इस सिलसिले में मांग रखी थी. आज से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. नई समय सारणी के अनुसार एक पारी के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक लगेंगे. इस दौरान पहले पीरियड से लेकर 6ठवें पीरियड की अवधि 40 मिनट होगी, जबकि 7वां और 8वां पीरियड 35-35 मिनट का रहेगा. इसी तरह दो पारी के स्कूल में क्लासेज सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लगेंगी. सभी कालांश 35 मिनट के होंगे. प्रार्थना सभा और लंच ब्रेक 25-25 मिनटों के होंगे.

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदला : प्रदेश में आज से आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल गया है. 16 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे. आईसीडीएस निदेशक ओ.पी. बुनकर ने इसके आदेश दिए. निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) बुनकर ने बताया कि वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे. शेष गतिविधि पूर्व की भांति यथावत रहेंगी.

पढ़ें. ये कैसा स्कूल? पढ़ाने की जगह आराम फरमा रही टीचर, बच्चों से दबवा रही पैर

बुनकर ने बताया कि विभागीय प्रावधानों के अनुसार शीतकाल ( दिनांक 1 अक्टूबर से 31 मार्च ) के लिए राज्य के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे) निर्धारित रहता है, लेकिन मौसम को देखते हुए विभागीय आदेश के तहत 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश के आंगनबाडी केन्द्र पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार संचालित किए गए थे.

जयपुर : 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल दिया गया है. गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने शिवरा पंचाग में यह संशोधन किया था. गौरतलब है कि विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इस सिलसिले में मांग रखी थी. आज से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. नई समय सारणी के अनुसार एक पारी के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक लगेंगे. इस दौरान पहले पीरियड से लेकर 6ठवें पीरियड की अवधि 40 मिनट होगी, जबकि 7वां और 8वां पीरियड 35-35 मिनट का रहेगा. इसी तरह दो पारी के स्कूल में क्लासेज सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लगेंगी. सभी कालांश 35 मिनट के होंगे. प्रार्थना सभा और लंच ब्रेक 25-25 मिनटों के होंगे.

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदला : प्रदेश में आज से आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल गया है. 16 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे. आईसीडीएस निदेशक ओ.पी. बुनकर ने इसके आदेश दिए. निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) बुनकर ने बताया कि वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे. शेष गतिविधि पूर्व की भांति यथावत रहेंगी.

पढ़ें. ये कैसा स्कूल? पढ़ाने की जगह आराम फरमा रही टीचर, बच्चों से दबवा रही पैर

बुनकर ने बताया कि विभागीय प्रावधानों के अनुसार शीतकाल ( दिनांक 1 अक्टूबर से 31 मार्च ) के लिए राज्य के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे) निर्धारित रहता है, लेकिन मौसम को देखते हुए विभागीय आदेश के तहत 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश के आंगनबाडी केन्द्र पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार संचालित किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.