पटना : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंत्रियों को आवास भी आवंटित कर दिया गया है. अधिकांश मंत्री पहले से ही आवास में रह रहे थे. मंगल पांडे, प्रेम कुमार, नितिन नवीन, नीतीश मिश्र को वही आवास आवंटित कर दिया गया है जिसमें रह रहे थे.
तेजस्वी का आवास सम्राट चौधरी को आवंटित : उप मुख्यमंत्री के लिए चिन्हित पांच देश रत्न मार्ग को सम्राट चौधरी को अलॉट कर दिया गया है. इस आवास में तेजस्वी यादव रह रहे थे. वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को तीन स्टैंड रोड नया आवास दिया गया है. दिलीप जायसवाल को वीर चंद्र पटेल पथ स्थित आवास आवंटित किया गया है. जबकि, रेणु देवी को चार स्टैंड रोड दिया गया है.
बिहार के इन मंत्रियों को मिला आवास : मंत्री हरि साहनी को गर्दनीबाग स्थित डुप्लेक्स बांग्ला आवंटित किया गया है. नीरज कुमार सिंह को नेहरू पथ स्थित आवास आवंटित किया गया है. वहीं, सुरेंद्र मेहता को डुप्लेक्स बंगला दिया गया है. जनक राम को पोलो रोड आवास मिला है.
आवास आवंटन की अधिसूचना जारी : केदार प्रसाद गुप्ता और कृष्ण नंदन पासवान दोनों को डुप्लेक्स बंगला दिया गया है. संतोष कुमार सिंह को 41 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है. भवन निर्माण विभाग की ओर से आवास आवंटन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्रियों को उनका आवास अलॉट किया गया है.
- ये भी पढ़ें-3 दिन में BJP के 2 विधायकों से रंगदारी की डिमांड, पाकिस्तानी नंबर से फोन कर मांगे 50 लाख रुपये - BJP MLA Pawan Yadav
- ये भी पढ़ें-'जमुई की बेटी हूं मैं, मुझे पता है लोगों की समस्या', RJD कैंडिडेट अर्चना रविदास का दावा- 'यहां लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा' - LOK SABHA ELECTION 2024
- ये भी पढ़ें-'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024
- ये भी पढ़ें-'उनके पास भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या करने की गारंटी' 'चायनीज गारंटी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का हमला - Nityanand Rai On Modi Guarantee