ETV Bharat / state

झारखंड में सीईए के तहत रजिस्टर्ड अस्पताल फिलहाल भगवान भरोसे, पोर्टल में खराबी की वजह से नए अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन बंद - Glitch In CEA Portal

Hospitals registration stopped in Jharkhand. सीईए पोर्टल में खराबी आने की वजह से नए अस्पतालों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है और ना ही पुराने अस्पताल संचालक सीइए का रिन्यूअल करा पा रहे हैं. साथ ही आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Clinical Establishment Act Portal
Hospitals registration stopped in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 6:32 PM IST

जानकारी देते रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार.

रांची: देशभर में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) पोर्टल में तकनीकी खराबी आने की वजह से झारखंड में नए अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. साथ ही पुराने अस्पतालों का रिन्यूअल भी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि सीईए पोर्टल पिछले तीन महीने से काम नहीं कर रहा है. इस कारण झारखंड में संचालित अस्पतालों का रिन्यूअल और रजिस्ट्रेशन क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत फिलहाल बंद है.

सीईए के लिए मैन्युअल आवेदन करने वाले अस्पताल संचालकों को दी गई राहत

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जिस अस्पताल का क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है वह मैन्युअल तरीके से अप्लाई कर रहे हैं. जिन अस्पतालों ने अप्लाई कर दिया है उन्हें फिलहाल राहत देने की बात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कही गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि जिन अस्पताल संचालकों ने सीईए के लिए अप्लाई कर दिया है उनपर फिलहाल किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए.

पोर्टल में खराबी की वजह से आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को भी हो रही है परेशानी

इधर, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पोर्टल खराब होने की वजह से आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में रांची के डीडीएम राकेश कुमार बताते हैं कि जो अस्पताल आयुष्मान भारत से पैनल्ड हैं उन अस्पतालों के लिए झारखंड की तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है कि अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का त्वरित इलाज करें और यदि उन्होंने अप्लाई कर दिया है तो पोर्टल के ठीक होने के बाद आयुष्मान भारत के तहत आने वाले सभी राशि का भुगतान तुरंत किया जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी रांची सहित राज्य में कई ऐसे अस्पताल हैं जो क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं. लेकिन पोर्टल के खराब होने की वजह से कई अस्पताल अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कई ऐसे नए अस्पताल हैं जिनका पहला रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है. बता दें कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत राज्य के सभी निजी अस्पताल सरकारी नियंत्रण में आते हैं. सरकार इसके माध्ययम से अस्पतालों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखती है, ताकि मरीजों के साथ दुर्व्यवहार या फिर इलाज के नाम पर उनका आर्थिक दोहन ना किया जा सके. लेकिन पोर्टल के खराब होने की कारण से कहीं ना कहीं निजी अस्पतालों पर सरकार की निगरानी कम होती जा रही है.

सीईए में संशोधन की मांग कर चुके हैं कई स्वास्थ्य संस्थान

बता दें कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर झारखंड के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सकों ने विरोध किया था और क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग की गई थी. इस संबंध में आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि एक तो झारखंड जैसे गरीब राज्य में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को गलत तरीके से लागू किया गया है. इस एक्ट में संशोधन के लिए झारखंड आईएमए और अन्य चिकित्सक संगठनों के द्वारा सरकार से अपील भी की गई थी कि इसमें संशोधन किया जाए, लेकिन अभी तक इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

वहीं उन्होंने पोर्टल के खराब होने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उदासीन रवैए की वजह से इस तरह की समस्या आ रही है, जिसका नुकसान कहीं ना कहीं राज्य के गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

कायाकल्प अवार्ड के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन हुआ रेस, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल को मिलेगा 50 लाख का इनाम

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की केंद्रीय टीम का झारखंड दौरा जल्दः रांची सदर अस्पताल का करेगी निरीक्षण

डॉक्टर लगा रहे झारखंड सरकार को चूना, हर दिन हो रहा है 1.25 करोड़ का घाटा

जानकारी देते रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार.

रांची: देशभर में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) पोर्टल में तकनीकी खराबी आने की वजह से झारखंड में नए अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. साथ ही पुराने अस्पतालों का रिन्यूअल भी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि सीईए पोर्टल पिछले तीन महीने से काम नहीं कर रहा है. इस कारण झारखंड में संचालित अस्पतालों का रिन्यूअल और रजिस्ट्रेशन क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत फिलहाल बंद है.

सीईए के लिए मैन्युअल आवेदन करने वाले अस्पताल संचालकों को दी गई राहत

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जिस अस्पताल का क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है वह मैन्युअल तरीके से अप्लाई कर रहे हैं. जिन अस्पतालों ने अप्लाई कर दिया है उन्हें फिलहाल राहत देने की बात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कही गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि जिन अस्पताल संचालकों ने सीईए के लिए अप्लाई कर दिया है उनपर फिलहाल किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए.

पोर्टल में खराबी की वजह से आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को भी हो रही है परेशानी

इधर, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पोर्टल खराब होने की वजह से आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में रांची के डीडीएम राकेश कुमार बताते हैं कि जो अस्पताल आयुष्मान भारत से पैनल्ड हैं उन अस्पतालों के लिए झारखंड की तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है कि अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का त्वरित इलाज करें और यदि उन्होंने अप्लाई कर दिया है तो पोर्टल के ठीक होने के बाद आयुष्मान भारत के तहत आने वाले सभी राशि का भुगतान तुरंत किया जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी रांची सहित राज्य में कई ऐसे अस्पताल हैं जो क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं. लेकिन पोर्टल के खराब होने की वजह से कई अस्पताल अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कई ऐसे नए अस्पताल हैं जिनका पहला रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है. बता दें कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत राज्य के सभी निजी अस्पताल सरकारी नियंत्रण में आते हैं. सरकार इसके माध्ययम से अस्पतालों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखती है, ताकि मरीजों के साथ दुर्व्यवहार या फिर इलाज के नाम पर उनका आर्थिक दोहन ना किया जा सके. लेकिन पोर्टल के खराब होने की कारण से कहीं ना कहीं निजी अस्पतालों पर सरकार की निगरानी कम होती जा रही है.

सीईए में संशोधन की मांग कर चुके हैं कई स्वास्थ्य संस्थान

बता दें कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर झारखंड के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सकों ने विरोध किया था और क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग की गई थी. इस संबंध में आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि एक तो झारखंड जैसे गरीब राज्य में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को गलत तरीके से लागू किया गया है. इस एक्ट में संशोधन के लिए झारखंड आईएमए और अन्य चिकित्सक संगठनों के द्वारा सरकार से अपील भी की गई थी कि इसमें संशोधन किया जाए, लेकिन अभी तक इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

वहीं उन्होंने पोर्टल के खराब होने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उदासीन रवैए की वजह से इस तरह की समस्या आ रही है, जिसका नुकसान कहीं ना कहीं राज्य के गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

कायाकल्प अवार्ड के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन हुआ रेस, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल को मिलेगा 50 लाख का इनाम

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की केंद्रीय टीम का झारखंड दौरा जल्दः रांची सदर अस्पताल का करेगी निरीक्षण

डॉक्टर लगा रहे झारखंड सरकार को चूना, हर दिन हो रहा है 1.25 करोड़ का घाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.