ETV Bharat / state

ट्रैफिक जवानों को मिले नए गॉगल्स, धूप और धूल से सुरक्षित होकर करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल - New goggles to Traffic Police

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 11:41 AM IST

Ranchi Traffic Police. रांची में विभिन्न ट्रैफिक बूथों और सिग्नल पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को नए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रैफिक कर्मियों को ब्रांडेड कंपनियों के गॉगल्स  उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे कड़ी धूप में भी अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकें.

Ranchi Traffic Police
रांची ट्रैफिक पुलिस के जवान (ईटीवी भारत)

रांची : राजधानी रांची में सूरज की तपिश कम नहीं हो रही है, कड़ी धूप के कारण सभी को परेशानी हो रही है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान धूप के कारण सबसे ज्यादा परेशान हैं. कर्मियों को धूप से बचाने के लिए नए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए हैं, रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा और ट्रैफिक एसपी की मौजूदगी में सभी कर्मियों को धूप से बचाने के लिए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों को पहले जो गॉगल्स मिले थे, वे पुराने हो गए थे, इसलिए उनके लिए नए चश्मे मंगवाए गए थे, जिन्हें गुरुवार को सभी ट्रैफिक कर्मियों के बीच वितरित किया गया. ड्यूटी करते समय गॉगल्स पहनने से कर्मियों को धूप से राहत मिलेगी और सड़क पर उड़ने वाली धूल से भी उनकी आंखें सुरक्षित रहेंगी.

पानी की बोतलें और ओआरएस भी दिए गए

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गॉगल्स के अलावा पानी की बोतलें भी बांटी गईं, ताकि वे हर समय अपने साथ पानी रख सकें. पानी की बोतलों के साथ ही कर्मियों को धूप से बचने के लिए कुछ जरूरी दवाइयां और ओआरएस के पैकेट भी दिए गए हैं, ताकि जब भी वे ड्यूटी से फ्री हों, तो ओआरएस का घोल पी सकें.

जवान स्वस्थ रहेंगे तभी होगा ट्रैफिक कंट्रोल

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने भी कर्मियों को कई गॉगल्स, दवाइयां और पानी की बोतलें दी. रांची एसएसपी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था तभी बेहतर होगी, जब कर्मी स्वस्थ रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जुगाड़ सिस्टम से बने ट्रैफिक पोस्ट के सहारे ट्रैफिक के जवान, ड्यूटी के दौरान नहीं होता थोड़ा भी आराम - Traffic Post Issue In Jharkhand

यह भी पढ़ें: रांची में पुलिस वालों को नहीं लगेगी गर्मी, सिर पर एसी लगाकर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात रहेंगे जवान - Traffic police personnel in Ranchi

यह भी पढ़ें: एफएम पर दी जाएगी ट्रैफिक जाम की जानकारी, रांची पुलिस कर रही तैयारी

रांची : राजधानी रांची में सूरज की तपिश कम नहीं हो रही है, कड़ी धूप के कारण सभी को परेशानी हो रही है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवान धूप के कारण सबसे ज्यादा परेशान हैं. कर्मियों को धूप से बचाने के लिए नए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए हैं, रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा और ट्रैफिक एसपी की मौजूदगी में सभी कर्मियों को धूप से बचाने के लिए गॉगल्स उपलब्ध कराए गए.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों को पहले जो गॉगल्स मिले थे, वे पुराने हो गए थे, इसलिए उनके लिए नए चश्मे मंगवाए गए थे, जिन्हें गुरुवार को सभी ट्रैफिक कर्मियों के बीच वितरित किया गया. ड्यूटी करते समय गॉगल्स पहनने से कर्मियों को धूप से राहत मिलेगी और सड़क पर उड़ने वाली धूल से भी उनकी आंखें सुरक्षित रहेंगी.

पानी की बोतलें और ओआरएस भी दिए गए

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गॉगल्स के अलावा पानी की बोतलें भी बांटी गईं, ताकि वे हर समय अपने साथ पानी रख सकें. पानी की बोतलों के साथ ही कर्मियों को धूप से बचने के लिए कुछ जरूरी दवाइयां और ओआरएस के पैकेट भी दिए गए हैं, ताकि जब भी वे ड्यूटी से फ्री हों, तो ओआरएस का घोल पी सकें.

जवान स्वस्थ रहेंगे तभी होगा ट्रैफिक कंट्रोल

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने भी कर्मियों को कई गॉगल्स, दवाइयां और पानी की बोतलें दी. रांची एसएसपी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था तभी बेहतर होगी, जब कर्मी स्वस्थ रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जुगाड़ सिस्टम से बने ट्रैफिक पोस्ट के सहारे ट्रैफिक के जवान, ड्यूटी के दौरान नहीं होता थोड़ा भी आराम - Traffic Post Issue In Jharkhand

यह भी पढ़ें: रांची में पुलिस वालों को नहीं लगेगी गर्मी, सिर पर एसी लगाकर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात रहेंगे जवान - Traffic police personnel in Ranchi

यह भी पढ़ें: एफएम पर दी जाएगी ट्रैफिक जाम की जानकारी, रांची पुलिस कर रही तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.