ETV Bharat / state

पटना वालों की बल्ले-बल्ले, हैदराबाद के लिए एक और डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए डिटेल

पटना के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पटना से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान 15 जनवरी से शुरू होगी.

new flights of air india express
हैदराबाद के लिए एक और डायरेक्ट फ्लाइट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: नए साल में राजधानी पटना के हवाई यात्रियों को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है. एयर इंडिया पटना के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. 15 जनवरी से हैदराबाद और पटना के लिए विमान सेवा शुरू होगी. इस समय पटना हैदराबाद के लिए तीन जोड़ी विमानों का संचालन होता है.

15 जनवरी से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट : जानकारी के मुताबिक, आईएक्स 2894 हैदराबाद से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पटना में लैंड करेगी. वहीं वापसी में पटना से आईएक्स 2887 दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर पटना से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और शाम तीन बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद में लैंड करेगी.

क्या होगा टाइम टेबल :

  • हैदराबाद से पटना - (IX2894)- 11:05 AM - 01:05 PM
  • पटना से हैदराबाद (IX2887) 01:45 PM – 03:55 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से भड़ेगी उड़ान : एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, 15 जनवरी 2025 से बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिंक पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

new flights of air india express
क्या होगा टाइम टेबल (ETV Bharat)
पटना से पुणे फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी, तभी पायलट ने कहा- 'मैं टेकऑफ नहीं कर सकता'

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज : पटना से हैदराबाद के लिए करीब 10 उड़ानें रोजाना उड़ान भरती हैं. जिनमें से 3 जोड़ी उड़ान सीधी हैं और सात कनेक्टिंग हैं. पटना हैदराबाद के बीच सिर्फ एक एयरलाइंस इंडिगो विमान का संचालन करती है. पटना से हैदराबाद की दूरी करीब 1160 किलोमीटर है और उड़ान की अवधि (समय) 2 घंटे के आसपास है.

पटना एयरपोर्ट पर सांप को नेवले के झुंड ने घेरा, रनवे पर हुई धुआंधार लड़ाई, देखें VIDEO - Snake Mongoose Fight

एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर : दरअसल एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर पूरा होने के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेश अब एयरलाइंस का विस्तार प्रमुख मार्गों पर कर रही है. इसी के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस एक जोड़ी नई विमान सेवा शुरू करने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरलाइन के पास करीब 280 विमान है, जिसमें 60 से ज्यादा बड़े विमान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 10 हजार फीट की ऊंचाई पर थे.. तभी आवाज आई- 'इमरजेंसी लैंडिंग करनी होगी'.. फिर तो पूछिए ही मत

यह भी पढ़ें : अब बिहार से विदेश जाना होगा आसान, जल्द पटना एयरपोर्ट से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, दो यात्रियों के बीच जमकर चले लात घूंसे - Patna Airport

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट पर 'डिजी यात्रा सेवा' की शुरुआत से आसान हुआ सफर, जानें कैसे हो रहा इसका फायदा - Digi Yatra

पटना: नए साल में राजधानी पटना के हवाई यात्रियों को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है. एयर इंडिया पटना के लिए नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. 15 जनवरी से हैदराबाद और पटना के लिए विमान सेवा शुरू होगी. इस समय पटना हैदराबाद के लिए तीन जोड़ी विमानों का संचालन होता है.

15 जनवरी से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट : जानकारी के मुताबिक, आईएक्स 2894 हैदराबाद से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पटना में लैंड करेगी. वहीं वापसी में पटना से आईएक्स 2887 दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर पटना से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और शाम तीन बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद में लैंड करेगी.

क्या होगा टाइम टेबल :

  • हैदराबाद से पटना - (IX2894)- 11:05 AM - 01:05 PM
  • पटना से हैदराबाद (IX2887) 01:45 PM – 03:55 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से भड़ेगी उड़ान : एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, 15 जनवरी 2025 से बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिंक पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

new flights of air india express
क्या होगा टाइम टेबल (ETV Bharat)
पटना से पुणे फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी, तभी पायलट ने कहा- 'मैं टेकऑफ नहीं कर सकता'

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज : पटना से हैदराबाद के लिए करीब 10 उड़ानें रोजाना उड़ान भरती हैं. जिनमें से 3 जोड़ी उड़ान सीधी हैं और सात कनेक्टिंग हैं. पटना हैदराबाद के बीच सिर्फ एक एयरलाइंस इंडिगो विमान का संचालन करती है. पटना से हैदराबाद की दूरी करीब 1160 किलोमीटर है और उड़ान की अवधि (समय) 2 घंटे के आसपास है.

पटना एयरपोर्ट पर सांप को नेवले के झुंड ने घेरा, रनवे पर हुई धुआंधार लड़ाई, देखें VIDEO - Snake Mongoose Fight

एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर : दरअसल एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर पूरा होने के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेश अब एयरलाइंस का विस्तार प्रमुख मार्गों पर कर रही है. इसी के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस एक जोड़ी नई विमान सेवा शुरू करने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरलाइन के पास करीब 280 विमान है, जिसमें 60 से ज्यादा बड़े विमान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 10 हजार फीट की ऊंचाई पर थे.. तभी आवाज आई- 'इमरजेंसी लैंडिंग करनी होगी'.. फिर तो पूछिए ही मत

यह भी पढ़ें : अब बिहार से विदेश जाना होगा आसान, जल्द पटना एयरपोर्ट से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, दो यात्रियों के बीच जमकर चले लात घूंसे - Patna Airport

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट पर 'डिजी यात्रा सेवा' की शुरुआत से आसान हुआ सफर, जानें कैसे हो रहा इसका फायदा - Digi Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.