ETV Bharat / state

RML अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई कई नई सुविधाएं, जानिए क्या-क्या मिलेगा लाभ - RML Hospital New facilities started - RML HOSPITAL NEW FACILITIES STARTED

RML HOSPITAL: मरीजों को बेहतर सेवाएं और मेडिकल छात्रों को बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने की दिशा में एबीवीआईएमएस और आरएमएल अस्पताल ने और एक कदम आगे बढ़ाया है. आरएमएल अस्पताल में मरीजों के लिए की नई सुविधाएं शुरू की गई है.

आरएमएल अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई कई नई सुविधाएं
आरएमएल अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई कई नई सुविधाएं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) और डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर अपूर्व चंद्रा ने कई नई सेवाओं का उद्घाटन किया. इन सेवाओं में नए ओपीडी रजिस्ट्रेशन हॉल, फार्मेसी काउंटर, वेटिंग एरिया और मेडिकल छात्रों के लिए बैठने की अधिक क्षमता वाला पुस्तकालय शुरू करना शामिल है.

नई सुविधाओं के शुरू होने से आरएमएल अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले करीब 8000 मरीजों को लाभ मिलेगा. पहले ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ नौ काउंटर थे. अब इन काउंटर की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है. इसके अलावा दवाई वितरण के लिए फार्मेसी के सिर्फ पांच काउंटर थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है. वहीं, मरीजों के बैठने के लिए सिर्फ एक ही वेटिंग एरिया था. अब तीन नए वेटिंग एरिया भी शुरू किए गए हैं. शुरू की गई सभी सुविधाओं में सेंट्रल एसी की सुविधा दी गई है, जिससे भीषण गर्मी के समय में मरीजों को कोई दिक्कत ना हो.

अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर पुलिन ने बताया कि 23 नए काउंटर शुरू होने के बाद अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए मरीजों को सिर्फ 5 से 7 मिनट का ही इंतजार करना पड़ेगा, जिससे उनका समय खराब नहीं होगा. इससे पहले मरीज को 20 से 30 मिनट ओपीडी का पर्चा बनवाने में लगते थे. इसके अलावा यहां एबीआईएमएस इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक नया पुस्तकालय भी शुरू किया गया है, जिसमें एक साथ 106 स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. पहले के पुस्तकालय की क्षमता 40 से 50 छात्रों की ही थी, जिससे सभी छात्रों को एक समय में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था.

इसके अलावा, इंस्टिट्यूट के कार्यालय में भी 45 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इससे पहले यहां भी कम लोगों के बैठने की जगह थी. अस्पताल के निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि इन नई सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को यहां इलाज मिलने में देरी नहीं होगी और उन्हें वेटिंग एरिया में अच्छी सुविधा मिलने से परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. अजय शुक्ला और अपूर्व चंद्रा ने मिलकर फीता काटकर इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ किया.

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) और डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर अपूर्व चंद्रा ने कई नई सेवाओं का उद्घाटन किया. इन सेवाओं में नए ओपीडी रजिस्ट्रेशन हॉल, फार्मेसी काउंटर, वेटिंग एरिया और मेडिकल छात्रों के लिए बैठने की अधिक क्षमता वाला पुस्तकालय शुरू करना शामिल है.

नई सुविधाओं के शुरू होने से आरएमएल अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले करीब 8000 मरीजों को लाभ मिलेगा. पहले ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ नौ काउंटर थे. अब इन काउंटर की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है. इसके अलावा दवाई वितरण के लिए फार्मेसी के सिर्फ पांच काउंटर थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है. वहीं, मरीजों के बैठने के लिए सिर्फ एक ही वेटिंग एरिया था. अब तीन नए वेटिंग एरिया भी शुरू किए गए हैं. शुरू की गई सभी सुविधाओं में सेंट्रल एसी की सुविधा दी गई है, जिससे भीषण गर्मी के समय में मरीजों को कोई दिक्कत ना हो.

अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर पुलिन ने बताया कि 23 नए काउंटर शुरू होने के बाद अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए मरीजों को सिर्फ 5 से 7 मिनट का ही इंतजार करना पड़ेगा, जिससे उनका समय खराब नहीं होगा. इससे पहले मरीज को 20 से 30 मिनट ओपीडी का पर्चा बनवाने में लगते थे. इसके अलावा यहां एबीआईएमएस इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक नया पुस्तकालय भी शुरू किया गया है, जिसमें एक साथ 106 स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. पहले के पुस्तकालय की क्षमता 40 से 50 छात्रों की ही थी, जिससे सभी छात्रों को एक समय में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था.

इसके अलावा, इंस्टिट्यूट के कार्यालय में भी 45 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इससे पहले यहां भी कम लोगों के बैठने की जगह थी. अस्पताल के निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि इन नई सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को यहां इलाज मिलने में देरी नहीं होगी और उन्हें वेटिंग एरिया में अच्छी सुविधा मिलने से परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. अजय शुक्ला और अपूर्व चंद्रा ने मिलकर फीता काटकर इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.