नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. यह लोकसभा सीट वर्ष 1951 में अस्तित्व में आया था. नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत ही राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट, वॉर मेमोरियल, कनॉट प्लेस जैसे ऐतिहासिक भवन व स्मारक है. वहीं दुनिया के तमाम राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं. तकरीबन सभी देशों के दूतावास भी इसी क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इन 10 विधानसभा क्षेत्र में से करोल बाग और पटेल नगर सुरक्षित विधानसभा है, जो नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. बाकी आठ विधानसभा में से मिश्रित कल्चर के मतदाता रहते हैं. दिल्ली कैंट इलाके में अधिकांशत भारतीय सेना के लोग रहते हैं और कुछ पुराने गांव स्थित हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसकी सीमा दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सटी है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में इन सीटों पर आप बनाम भाजपा उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
इस चुनाव में किसके बीच है मुकाबला: इस बार नई दिल्ली सीट पर भाजपा ने मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बांसुरी स्वराज और आप ने सोमनाथ भारती पर दांव लगाया है. दोनों दलों के समक्ष मत प्रतिशत बढ़ाना चुनौती होगी. आप और कांग्रस के बीच गठबंधन होने से समीकरण बदले हैं. स्थानीय स्तर पर दोनों दल सामंजस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन और छोटी जनसभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.