ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 81वां नव आरक्षक दीक्षांत समारोह, जवानों ने देश सेवा की ली शपथ - POLICE PASSING OUT PARADE

राजनांदगांव में आज 81वां पुलिस नव आरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 104 पुलिस नव आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली.

New constable passing out Parade
राजनांदगांव में नवआरक्षक दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 6:35 PM IST

राजनांदगांव : शहर के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 104 नवआरक्षक अपनी साल भर की ट्रेनिंग पूरी कर बतौर आरक्षक सेवा देने के लिए तैयार हो गए हैं. इन नव आरक्षकों को पुलिस ट्रेनिंग में शामिल हथियार, ड्रिल, शिक्षा सहित अन्य कई प्रशिक्षण दिए गए हैं. आज मंगलवार को आयोजित 81वें नवआरक्षक दीक्षांत समारोह में 104 पुलिस नव आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली है.

नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ : राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में मंगलवार को नव आरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने परेड की सलामी ली देश सेवा का जुनून लेकर शहर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 104 नौजवानों ने साल भर ट्रेनिंग लिया है. अब ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये नौजवान आरक्षक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. यह सभी 104 आरक्षक बस्तर संभाग के हैं, जो सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के हैं.

104 नव आरक्षकों ने आज पसिंग आउट परेड में शामिल होकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की है. इन नव आरक्षकों में आत्मसमर्पण किए हुए नक्सली भी शामिल हैं, जो अब आरक्षक बन चुके हैं. प्रदेश के पुलिस फोर्स में शामिल होकर अब ये जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहकर अपनी सेवा देंगे और नक्सलियों से लोहा लेंगे. : दीपक कुमार झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज

नव आरक्षकों के परिजन भी रहे मौजूद : नव आरक्षक दीक्षांत समारोह में राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 104 आरक्षकों के परिजन भी दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में ठुमके लगाने वाला चोर, पार किया इतना कैश
छ्त्तीसगढ़ को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, दिल्ली से मासुलपानी तक जश्न
अकेले खाई मस्त बिरयानी, दोस्त ने कर दिया मर्डर

राजनांदगांव : शहर के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 104 नवआरक्षक अपनी साल भर की ट्रेनिंग पूरी कर बतौर आरक्षक सेवा देने के लिए तैयार हो गए हैं. इन नव आरक्षकों को पुलिस ट्रेनिंग में शामिल हथियार, ड्रिल, शिक्षा सहित अन्य कई प्रशिक्षण दिए गए हैं. आज मंगलवार को आयोजित 81वें नवआरक्षक दीक्षांत समारोह में 104 पुलिस नव आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली है.

नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ : राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में मंगलवार को नव आरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने परेड की सलामी ली देश सेवा का जुनून लेकर शहर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 104 नौजवानों ने साल भर ट्रेनिंग लिया है. अब ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये नौजवान आरक्षक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. यह सभी 104 आरक्षक बस्तर संभाग के हैं, जो सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के हैं.

104 नव आरक्षकों ने आज पसिंग आउट परेड में शामिल होकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की है. इन नव आरक्षकों में आत्मसमर्पण किए हुए नक्सली भी शामिल हैं, जो अब आरक्षक बन चुके हैं. प्रदेश के पुलिस फोर्स में शामिल होकर अब ये जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहकर अपनी सेवा देंगे और नक्सलियों से लोहा लेंगे. : दीपक कुमार झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज

नव आरक्षकों के परिजन भी रहे मौजूद : नव आरक्षक दीक्षांत समारोह में राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 104 आरक्षकों के परिजन भी दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में ठुमके लगाने वाला चोर, पार किया इतना कैश
छ्त्तीसगढ़ को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, दिल्ली से मासुलपानी तक जश्न
अकेले खाई मस्त बिरयानी, दोस्त ने कर दिया मर्डर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.