जयपुर : शहर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जनता की पीड़ा जानने के लिए जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी शनिवार को सड़कों पर निकले. जितेंद्र सोनी ने जयपुर शहर के जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर आम जनता से संवाद भी किया.
जितेंद्र सोनी ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर 1,2,5, 6,7, मोती डूंगरी रोड, परकोटा सहित अन्य कई इलाकों का किया निरीक्षण किया. जयपुर शहर के यह वह इलाके हैं, जहां बारिश के कारण पानी भर जाता है और आम जनता को तकलीफ होती है. कलेक्टर जितेंद्र सोनी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान जितेंद्र सोनी ने आम जनता से संवाद भी किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.
इसे भी पढ़ें- जयपुर में मूसलाधार बारिश, 4 घंटे की बरसात में पानी-पानी हुई राजधानी...सड़कें बनी दरिया - Heavy rain in Jaipur
पदभार संभालते ही किया शहर का दौरा : जितेंद्र सोनी ने बताया कि आम जनता को बारिश के दौरान यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह जिला जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 हैं. बता दें कि जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार को ही अपना पदभार संभाला है. पदभार संभालने के दूसरे दिन ही वे बारिश से प्रभावित लोगों का हाल जानने उनके बीच पहुंचे, जितेंद्र सोनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.