ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 60 नई सड़कों को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने 113 करोड़ रुपये किये पास - Network Of Roads Laid In MP

मध्य प्रदेश में बहुत जल्द सड़कों का जाल बिछेगा. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई है. जिसमें से एक मध्य प्रदेश है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को मंजूरी दी है.

NETWORK OF ROADS LAID IN MP
मध्य प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल (Shivraj Singh X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 9:00 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और गुना जिले की सड़कों के साथ ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना और श्योपुर जिले की भी सड़कों को मंजूरी मिल गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में जिन तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई. उनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्य प्रदेश की सड़कों को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत एमपी में 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को मंजूरी दी है.

एमपी के इन शहरों में बिछेगा नई सड़कों का जाल

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी है. इसमें एमपी के अलावा केरल और महाराष्ट्र हैं. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किमी की 60 सड़कों को मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 10 सड़क, अशोकनगर में 05 सड़क, बालाघाट में 4 सड़क, छिंदवाड़ में 8, गुना जिले में चार सड़क को मंजूरी मिली है. इसी तरह से शिवपुरी में सात सीधी में पांच उमरिया में 6 विदिशा में 6 सड़क मंजूर हुई हैं. इसके अलावा एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की भी स्वीकृत हुई हैं.

यहां पढ़ें...

mp assembly election 2023 प्रदेश को बड़ी सौगात, जबलपुर-मंडला में बिछेगा सड़कों का जाल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे लोकार्पण

विंध्य में बनेगी चकाचक रोड, राजेन्द्र शुक्ला ने इन सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी योजना

महाराष्ट्र में 117 सड़कें, केरल में 11 पुलों को मंजूरी

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 किमी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई. महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 745.286 किमी. सड़क कार्य को दी मंजूरी दी गई है. यहां 655.66 करोड़ की लागत से 117 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी. केरल राज्य में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है. हाल की बाढ़ में केरल में बहुत ज्यादा तबाही मची थी.

भोपाल: मध्य प्रदेश में अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और गुना जिले की सड़कों के साथ ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना और श्योपुर जिले की भी सड़कों को मंजूरी मिल गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में जिन तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई. उनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्य प्रदेश की सड़कों को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत एमपी में 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को मंजूरी दी है.

एमपी के इन शहरों में बिछेगा नई सड़कों का जाल

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी है. इसमें एमपी के अलावा केरल और महाराष्ट्र हैं. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किमी की 60 सड़कों को मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 10 सड़क, अशोकनगर में 05 सड़क, बालाघाट में 4 सड़क, छिंदवाड़ में 8, गुना जिले में चार सड़क को मंजूरी मिली है. इसी तरह से शिवपुरी में सात सीधी में पांच उमरिया में 6 विदिशा में 6 सड़क मंजूर हुई हैं. इसके अलावा एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की भी स्वीकृत हुई हैं.

यहां पढ़ें...

mp assembly election 2023 प्रदेश को बड़ी सौगात, जबलपुर-मंडला में बिछेगा सड़कों का जाल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे लोकार्पण

विंध्य में बनेगी चकाचक रोड, राजेन्द्र शुक्ला ने इन सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी योजना

महाराष्ट्र में 117 सड़कें, केरल में 11 पुलों को मंजूरी

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 किमी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई. महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 745.286 किमी. सड़क कार्य को दी मंजूरी दी गई है. यहां 655.66 करोड़ की लागत से 117 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी. केरल राज्य में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है. हाल की बाढ़ में केरल में बहुत ज्यादा तबाही मची थी.

Last Updated : Sep 12, 2024, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.