भोपाल: मध्य प्रदेश में अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और गुना जिले की सड़कों के साथ ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना और श्योपुर जिले की भी सड़कों को मंजूरी मिल गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में जिन तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई. उनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्य प्रदेश की सड़कों को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम जनमन योजना के तहत एमपी में 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को मंजूरी दी है.
आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों से चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2024
केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी मिलकर विकसित गांव बनाएंगे। pic.twitter.com/c3lZOlsl31
एमपी के इन शहरों में बिछेगा नई सड़कों का जाल
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी है. इसमें एमपी के अलावा केरल और महाराष्ट्र हैं. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किमी की 60 सड़कों को मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 10 सड़क, अशोकनगर में 05 सड़क, बालाघाट में 4 सड़क, छिंदवाड़ में 8, गुना जिले में चार सड़क को मंजूरी मिली है. इसी तरह से शिवपुरी में सात सीधी में पांच उमरिया में 6 विदिशा में 6 सड़क मंजूर हुई हैं. इसके अलावा एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की भी स्वीकृत हुई हैं.
यहां पढ़ें... विंध्य में बनेगी चकाचक रोड, राजेन्द्र शुक्ला ने इन सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी योजना |
महाराष्ट्र में 117 सड़कें, केरल में 11 पुलों को मंजूरी
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 किमी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई. महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 745.286 किमी. सड़क कार्य को दी मंजूरी दी गई है. यहां 655.66 करोड़ की लागत से 117 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी. केरल राज्य में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है. हाल की बाढ़ में केरल में बहुत ज्यादा तबाही मची थी.