ETV Bharat / state

मामा का उधार लौटा कर भांजे ने ही लुटवा 20 लाख रुपए, चार गिरफ्तार, एक फरार - 4 ARRESTED IN RS 20 LAKH LOOT CASE

जोधपुर में 20 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

4 arrested in Rs 20 lakh loot case
मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 7:13 PM IST

जोधपुर: भगत की कोठी थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में तीन दिन पहले ट्रांसपोर्ट कारोबारी से हुई 20 लाख रुपए की लूट का खुलासा हो गया है. ये 20 लाख रुपए जिस युवक ने कारोबारी को दिए थे, वो ही लूट का मास्टरमाइंड निकला. मामले में मास्टरमाइंड स​हित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कारोबारी से लूट मामले में मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)

दरअसल आरोपी मास्टर माइंड विक्रम के मामा महिपाल विश्नोई ने 20 लाख का कर्ज कारोबारी मुकेश विश्नोई से किया था. 7 दिसंबर को जब कारोबारी उधार दिए रुपए लेने के लिए महिपाल के पास जा रहा था, तो भांजा विक्रम बीच रास्ते में मिला और उसने मुकेश को 20 लाख रुपए से भरी थैली दे दी. लेकिन 100 मीटर दूरी पर ही अपने साथियों से लूट की वारदात को अंजाम दिलवा कर रुपए लूटवा दिए. इस दौरान लुटेरों ने उस पर चाकू से भी हमला किया. मुकेश अभी एम्स में भर्ती है. पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

पढ़ें: महिला फाइनेंसकर्मी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, रास्ते में घेर कर घटना को दिया था अंजाम

भगत की कोठी थाने के एएसआई हनवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्ट कारोबारी भगत की कोठी थाना क्षेत्र निवासी मुकेश विश्नोई ने पुलिस को बताया था कि उसने दो माह पहले फिटकासनी निवासी महिपाल विश्नोई को 20 लाख रुपए उधार दिए थे. जिन्हें वापस लेने के लिए रविवार को वह महिपाल के भांजे विक्रम विश्नोई के संजय कॉलोनी स्थित घर जा रहा था, लेकिन विक्रम रास्ते में बासनी मंडी रोड पर ही मिल गया.

पढ़ें: लूट और अपहरण के अलग-अलग मामलों में 9 आरोपी गिरफ्तार, गोल्ड चेन, घड़ी और मोबाइल बरामद

उसने कारोबारी मुकेश को 20 लाख रुपए से भरी थैली पकड़ाई और चला गया. मुकेश बाइक पर रवाना हुआ. 100 मीटर दूरी पर ही सरस्वती नगर और ओम कॉलोनी के बीच वाली रोड पर एक बाइक पर तीन युवक आए और मुकेश को टक्कर मार नीचे गिरा दिया. फिर थैली छीनने लगे, मुकेश ने थैली नहीं छोड़ी तो उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस रुपए की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

पढ़ें: फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हुआ ये बड़ा खुलासा

20 लाख रुपए लूटने के मामले में फिटकासनी निवासी कैलाश उर्फ केबी बिश्नोई, बासनी थाने के पीछे मेघवालों का बास निवासी विकास उर्फ विक्की मेघवाल, विक्रम बिश्नोई और प्रकाश बिश्नोई को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया. इनमें से कैलाश ने चाकू से हमला कर 20 लाख रुपए लूटे थे. विकास और एक अन्य युवक उसके साथ था. तीसरा युवक अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. कैलाश व विकास ने ही पुलिस को पूछताछ में बताया कि विक्रम ने ही प्लान किया था.

जोधपुर: भगत की कोठी थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में तीन दिन पहले ट्रांसपोर्ट कारोबारी से हुई 20 लाख रुपए की लूट का खुलासा हो गया है. ये 20 लाख रुपए जिस युवक ने कारोबारी को दिए थे, वो ही लूट का मास्टरमाइंड निकला. मामले में मास्टरमाइंड स​हित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कारोबारी से लूट मामले में मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)

दरअसल आरोपी मास्टर माइंड विक्रम के मामा महिपाल विश्नोई ने 20 लाख का कर्ज कारोबारी मुकेश विश्नोई से किया था. 7 दिसंबर को जब कारोबारी उधार दिए रुपए लेने के लिए महिपाल के पास जा रहा था, तो भांजा विक्रम बीच रास्ते में मिला और उसने मुकेश को 20 लाख रुपए से भरी थैली दे दी. लेकिन 100 मीटर दूरी पर ही अपने साथियों से लूट की वारदात को अंजाम दिलवा कर रुपए लूटवा दिए. इस दौरान लुटेरों ने उस पर चाकू से भी हमला किया. मुकेश अभी एम्स में भर्ती है. पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

पढ़ें: महिला फाइनेंसकर्मी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, रास्ते में घेर कर घटना को दिया था अंजाम

भगत की कोठी थाने के एएसआई हनवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्ट कारोबारी भगत की कोठी थाना क्षेत्र निवासी मुकेश विश्नोई ने पुलिस को बताया था कि उसने दो माह पहले फिटकासनी निवासी महिपाल विश्नोई को 20 लाख रुपए उधार दिए थे. जिन्हें वापस लेने के लिए रविवार को वह महिपाल के भांजे विक्रम विश्नोई के संजय कॉलोनी स्थित घर जा रहा था, लेकिन विक्रम रास्ते में बासनी मंडी रोड पर ही मिल गया.

पढ़ें: लूट और अपहरण के अलग-अलग मामलों में 9 आरोपी गिरफ्तार, गोल्ड चेन, घड़ी और मोबाइल बरामद

उसने कारोबारी मुकेश को 20 लाख रुपए से भरी थैली पकड़ाई और चला गया. मुकेश बाइक पर रवाना हुआ. 100 मीटर दूरी पर ही सरस्वती नगर और ओम कॉलोनी के बीच वाली रोड पर एक बाइक पर तीन युवक आए और मुकेश को टक्कर मार नीचे गिरा दिया. फिर थैली छीनने लगे, मुकेश ने थैली नहीं छोड़ी तो उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस रुपए की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

पढ़ें: फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हुआ ये बड़ा खुलासा

20 लाख रुपए लूटने के मामले में फिटकासनी निवासी कैलाश उर्फ केबी बिश्नोई, बासनी थाने के पीछे मेघवालों का बास निवासी विकास उर्फ विक्की मेघवाल, विक्रम बिश्नोई और प्रकाश बिश्नोई को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया. इनमें से कैलाश ने चाकू से हमला कर 20 लाख रुपए लूटे थे. विकास और एक अन्य युवक उसके साथ था. तीसरा युवक अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. कैलाश व विकास ने ही पुलिस को पूछताछ में बताया कि विक्रम ने ही प्लान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.