ETV Bharat / state

बेटे का नाम लेकर भतीजे ने खुलवाया दरवाजा और लूट लिया घर, एक गलती ने खोला राज - Theft in Giridih

Nephew committed theft in his own uncle house. घर का भेदी किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है. कुछ ऐसा गिरिडीह में हुआ है. यहां भतीजे ने अपने साथियों के साथ चाचा के घर में धावा बोला और लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने भतीजे को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Nephew committed theft in his own uncle house
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 5:14 PM IST

गिरिडीह: जिला पुलिस ने पांच दिन पहले हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भुक्तभोगी के भतीजे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी का रहने वाला है और उसका नाम हनीफ अंसारी उर्फ छोटू है. हनीफ के पास से अजीम अंसारी के घर से लूटे गए नगदी में से 4 लाख 84 हजार 300 रुपए, मोबाइल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. जिस युवक की गिरफ्तारी हुई है, वह वादी अजीम का भतीजा है. पूरे मामले की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने दी हैं.

भतीजे ने लूटा चाचा का घर (ईटीवी भारत)



क्या है मामला

दरअसल 23 अगस्त की रात झरियागादी स्थित मो अजीम अंसारी के घर का दरवाजा खटखटाया गया. दरवाजा खटखटाते हुए अजीम के पुत्र इम्तियाज का नाम लेकर दरवाजा खोलने के लिए बोला गया. जैसे ही घरवालों ने दरवाजा खोला तो तीन अपराधकर्मी घर में घुस आए और चाकू का भय दिखाकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर घर के दूसरे कमरे में रखे बड़े बक्से को तोड़कर उसके अन्दर रखे छोटे से बक्से में रखे पैसे और जेवर को लूट लिए. इस मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया था.

हर बिंदु पर हुई जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, अनि संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव, हवलदार धर्माल मुर्मू, आरक्षी आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू की. हरेक बिंदू पर ध्यान दिया गया.

घर के भेदी की तलाश में पकड़ाया छोटू

जांच में एसडीपीओ और थाना प्रभारी को यह पता चला कि अपराधी घर में दाखिल होने के बाद सीधा उसी कमरे में गए जहां बक्सा रखा हुआ था. उसी बक्से को तोड़ा गया जिसके अंदर नगदी और जेवरात रखे गए थे. ऐसे में विशेष टीम को यह लगने लगा कि घटना को अंजाम देने वाले घर का सदस्य या घर का करीबी ही है.

इसके बाद पुलिस घर के हर सदस्य के अलावा नजदीकी लोगों पर नजर रखने लगी. इस दौरान यह भी पता चला कि भुक्तभोगी का बेटा घटना की रात फूलजोरी स्थित घर में सोया था. यहां यह भी पता चला कि भुक्तभोगी के भतीजे को इस पैसे के संदर्भ में जानकारी थी. अब पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू की और भुक्तभोगी के भतीजे पर नजर रखा जाने लगा तो पुलिस का शक सही निकला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फरार साथियों की तलाश

एसडीपीओ ने बताया कि मो हनीफ अंसारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार करते हुए नगदी और जेवरात तो बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल दो अन्य की भी पहचान हो चुकी है. दोनों फरार अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें:
चाचा-भतीजा ने मिलकर की थी खस्सी की चोरी, पंचायत ने लगाया जुर्माना तो चाचा ने कर ली आत्महत्या - suicide in Palamu

एमपी के पारदी गैंग का खानदानी पेशा है चोरी, पीढ़ी दर पीढ़ी सीखते हैं चोरी के तरीके! खास बात के लिए चुनौती है यह गैंग - Pardhi gang

गिरिडीह: जिला पुलिस ने पांच दिन पहले हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भुक्तभोगी के भतीजे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी का रहने वाला है और उसका नाम हनीफ अंसारी उर्फ छोटू है. हनीफ के पास से अजीम अंसारी के घर से लूटे गए नगदी में से 4 लाख 84 हजार 300 रुपए, मोबाइल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. जिस युवक की गिरफ्तारी हुई है, वह वादी अजीम का भतीजा है. पूरे मामले की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने दी हैं.

भतीजे ने लूटा चाचा का घर (ईटीवी भारत)



क्या है मामला

दरअसल 23 अगस्त की रात झरियागादी स्थित मो अजीम अंसारी के घर का दरवाजा खटखटाया गया. दरवाजा खटखटाते हुए अजीम के पुत्र इम्तियाज का नाम लेकर दरवाजा खोलने के लिए बोला गया. जैसे ही घरवालों ने दरवाजा खोला तो तीन अपराधकर्मी घर में घुस आए और चाकू का भय दिखाकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर घर के दूसरे कमरे में रखे बड़े बक्से को तोड़कर उसके अन्दर रखे छोटे से बक्से में रखे पैसे और जेवर को लूट लिए. इस मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया था.

हर बिंदु पर हुई जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, अनि संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव, हवलदार धर्माल मुर्मू, आरक्षी आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू की. हरेक बिंदू पर ध्यान दिया गया.

घर के भेदी की तलाश में पकड़ाया छोटू

जांच में एसडीपीओ और थाना प्रभारी को यह पता चला कि अपराधी घर में दाखिल होने के बाद सीधा उसी कमरे में गए जहां बक्सा रखा हुआ था. उसी बक्से को तोड़ा गया जिसके अंदर नगदी और जेवरात रखे गए थे. ऐसे में विशेष टीम को यह लगने लगा कि घटना को अंजाम देने वाले घर का सदस्य या घर का करीबी ही है.

इसके बाद पुलिस घर के हर सदस्य के अलावा नजदीकी लोगों पर नजर रखने लगी. इस दौरान यह भी पता चला कि भुक्तभोगी का बेटा घटना की रात फूलजोरी स्थित घर में सोया था. यहां यह भी पता चला कि भुक्तभोगी के भतीजे को इस पैसे के संदर्भ में जानकारी थी. अब पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू की और भुक्तभोगी के भतीजे पर नजर रखा जाने लगा तो पुलिस का शक सही निकला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फरार साथियों की तलाश

एसडीपीओ ने बताया कि मो हनीफ अंसारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार करते हुए नगदी और जेवरात तो बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल दो अन्य की भी पहचान हो चुकी है. दोनों फरार अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें:
चाचा-भतीजा ने मिलकर की थी खस्सी की चोरी, पंचायत ने लगाया जुर्माना तो चाचा ने कर ली आत्महत्या - suicide in Palamu

एमपी के पारदी गैंग का खानदानी पेशा है चोरी, पीढ़ी दर पीढ़ी सीखते हैं चोरी के तरीके! खास बात के लिए चुनौती है यह गैंग - Pardhi gang

Last Updated : Aug 29, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.