सीतामढ़ीः बिहार से सटे पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व मंत्री की हत्या का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय प्रजातंत्र पाटी नेपाल के केन्द्रीय सदस्य एवं पूर्व भूमि सुधार मंत्री राम चन्द्र राय (76) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. पूर्व मंत्री का शव चन्द्र नगर गांवपालिका के रतनपुर गांव स्थित फार्म हाउस में मिला है. घटना के बाद से सीतामढ़ी में भी दहशत का माहौल है.
एक संदिग्ध को हिरासत में लियाः राम चन्द्र राय नेपाल के सर्लाही मंलगवा गांव के रहने वाले थे. हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही फार्म हाउस के पास लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. जानकारी मिलने के बाद नेपाल के सर्लाही एसपी रविन्द्र सिंह, डीएसपी दीपक श्रेष्ठ व सशस्त्र बलों ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की और एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
"सोमवार की रात लगभग 12 बजे की घटना है. जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की गयी. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है." -रविन्द्र सिंह, सर्लाही एसपी, नेपाल
केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं राम चंद्र रायः एसपी ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर मंलगवा सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मालूम हो कि नागेन्द्र कुमार राय मंलगवा नगरपालिका अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार यादव के बड़े भाई थे. तीन बार सर्लाही के सांसद और एक बार केन्द्रीय मंत्री रहे. अपने पीछे दो पुत्र और पांच पुत्री और पत्नी को छोड़ गए.
नेपाल के नेताओं ने जताया शोकः पूर्व मंत्री की हत्या पर मधेश प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री कौशल किशोर यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागेन्द्र कुमार राय, मधेश सरकार के पूर्व अर्थ मंत्री भंजा संजय कुमार यादव, विधायक जंगीलाल राय, पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार यादव उर्फ राजू, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ. राहुल कुमार यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.