कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके में पड़ोसियों की आपसी कहासुनी के दौरान हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में एक पड़ोसी परिवार ने दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोटा ग्रामीण पुलिस के उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि घटना आज सुबह 7 बजे के आसपास हुई. कैथून थाना इलाके के ताथेड़ गांव में रहने वाले 40 वर्षीय रामराज पुत्र गोबरीलाल मेघवाल का उसके घर के सामने रहने वाले भगवान और राकेश माली से झगड़ा हो गया था. इनके पहले भी कई मामलों में आपसे कहासुनी हुई है. इस बात से आक्रोशित होकर भगवान, राकेश व अन्य लोगों ने रामराज मेघवाल के साथ मारपीट कर दी. जिसमें लाठी-डंडे से मारपीट की गई है. इस मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. रामराज मौके पर ही बेहोश हो गया था.
पढ़ें: कोटा में युवक की हत्या से सनसनी, शव को झाड़ियों में फेंक गए बदमाश - Murder In Kota
डीएसपी मीणा का कहना है कि इस मामले में रामराज के हाथ और पैरों पर गंभीर चोट लगी थी. ऐसे में उसे 108 एंबुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल भेजा था. जहां पर 11 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी सुनीता ने हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही हमलावरों और हत्या में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.