बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक वकील की निर्मम हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि वकील ने कुछ दिन पहले अपनी निजी जमीन को बेचा था, जिसको लेकर पड़ोसी के द्वारा उससे दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पैसा देने से इंकार करने पर बुधवार को वकील की निर्मम हत्या कर दी गई.
वकीलों ने की जल्द कार्रवाई की मांग: इस घटना से जहां लोगो में आक्रोश है. वहीं वकीलों ने भी इसकी निंदा करते हुऐ एक सप्ताह के अंदर कारवाई नहीं करने पर न्यायालय का काम ठप करने की चेतावनी दी है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह की है और मृतक अधिवक्ता की पहचान विष्णु देव महतो के पुत्र निरंजन कुमार महतो के रूप में की गई है.
रंगदारी नहीं देने पर वकील की निर्मम हत्या: परिजन राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के द्वारा अपनी एक निजी जमीन बेची गई थी. जिसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने 2 लाख रंगदारी की मांग की थी. निरंजन कुमार द्वारा रंगदारी देने से इनकार करने से नाराज होकर आरोपी ने आज कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या दी. मिली जानकारी के अनुसार निरंजन बलिया अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे.
"आज वह सुबह अपने घर से बलिया अनुमंडल न्यायालय जाने के लिए तैयार हो रहे थे, इस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बलिया थाना पुलिस को दी है. जिसके बाद मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है."- राहुल कुमार, परिजन
अधिवक्ता करेंगे न्यायालय के काम का बहिष्कार: वहीं इस संबंध में अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा है कि एक अधिवक्ता की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. "अगर अपराधी को एक सप्ताह के अंदर पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तो आने वाले समय में अधिवक्ता न्यायालय के काम का बहिष्कार करेंगे." फिल्हाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.
पढ़ें-जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर