आगरा : ताजनगरी के शाहगंज इलाके में एक किशोरी को 6 माह तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी पर ही आरोप लगे हैं. विरोध करने पर पड़ोसी परिजनों को धमकाता भी था. पीड़िता की मां ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को मुक्त कराया. वहीं घटना में नया मोड़ तब आ गया, जब किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ जाने से ही इंकार कर दिया. इस पर उसकी काउंसलिंग की गई. इसके बाद उसे परिजनों के साथ भेज दिया गया. पुलिस बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी के बयान कराएगी.
मामला शाहगंज थाना की मराठा बस्ती है. बस्ती की महिला ने सोमवार को डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसकी 12 साल की बेटी को बंधक बना लिया गया है. पड़ोसी ने ही उसे करीब 6 महीने से बंधक बना रखा है. कई बार बेटी को छुड़ाने के प्रयास किए जा चुके हैं. इसे लेकर पंचायत भी हो चुकी है लेकिन पड़ोसी ने बेटी को अपने नाबालिग बेटी के साथ रिश्तेदारी में भेज दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी उनकी गरीबी का हवाला देकर बेटी को अपने पास ही रखने का दबाव बना रहा है. सूचना मिलने के बाद शाहगंज थाना पुलिस सोमवार देर शाम आरोपी के मकान पर पहुंची. पुलिस के साथ किशोरी की मां थी. पुलिस ने किशोरी को वहां से मुक्त कराया. मगर, किशोरी ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया.
किशोरी ने अपने माता-पिता पर आपत्तिजनक आरोप लगाए. कहा कि मैं इनके साथ नहीं जाउंगी. इस पर पुलिस ने शाहगंज थाने में करीब तीन घंटे तक किशोरी की काउंसलिंग की. इसके बाद किशोरी अपने माता-पिता के साथ घर चली गई. शाहगंज थाना के अपराध निरीक्षक अरविंद तोमर ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करके उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे. समिति के आदेश और परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का बड़ा फैसला; यूपी रोडवेज में जल्द मिलेगा नौकरी का मौका, UPPSC और UPSSSC से भरे खाली पद