खंडवा। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बयान पर पलटवार किया है. कांतिलाल भूरिया महिलाओं के अधिकार को मार के जिस प्रकार से प्रथा को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, उनके मुस्लिम लीग का जो मेनिफेस्टो है, उसको एक कदम आगे बढ़ावा देता है. इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेह बग्गा का बयान आया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता मणि शंकर के पाकिस्तानी की तारीफ वाले बयान पर करारा प्रहार किया है.
महिला विरोधी रहा कांग्रेस का आचरण
मध्य प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के महिलाओं पर दिये बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान की तारीफ वाले बयान पर भी कांग्रेस को जमकर अड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का आचरण सदैव से ही महिला विरोधी रहा है और कांग्रेस के जो प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह महिला में चाशनी ढूंढ रहे हैं. जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं और कांग्रेस का जो महिलाओं के प्रति मानसिक, शारीरिक शोषण का रवैय्या है. उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है. बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से हम सब देखेंगे की 4 जून को जो प्रदेश की 50% की आबादी है, वह कांग्रेस को घर पर बैठाकर परिणाम के माध्यम से जवाब देगी.'
यहां पढ़ें... अपने बयान से फिर चर्चाओं में कांतिलाल भूरिया, बोले-जिसकी दो बीबी उसको मिलेंगे 2 लाख शिवराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर को क्यों कहा- 'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं' |
मणि शंकर अय्यर पर नेहा बग्गा का पलटवार
नेहा बग्गा ने मणिशंकर के उस बयान को भी लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस और मणिशंकरअय्यर का पाकिस्तान प्रेम उजागर हुआ हो. कांग्रेस कभी धुव्रीकरण, कभी तुष्टीकरण तो कभी अपने हितों के लिए इस तरह की बातें करते रहते हैं. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार होने के बाद जो पड़ोसी देश आतंक को बढ़ावा देते थे. गंदी राजनीति करते थे, वे अब दुबक के बैठे हैं. जनता देख रही है कि राहुल गांधी के गुरु जो इस तरह के बयान दे रहे हैं, 4 जून को परिणाम के दिन जनता कांग्रेस की नीतियों को जवाब देगी और लोकतंत्र की जीत होगी.