मेरठ: एक तरफ शासन प्रशासन मेडिकल व्यवस्था को दुरुस्त करने का दवा करता है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार ही इसकी कलई खोलते नजर आते हैं. मामला मेडिकल कॉलेज का है. यहां की इमरजेंसी से एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें खून से लथपथ मरीज जमीन पर गिरकर तड़प रहा है. वह डॉक्टरों से मदद की गुहरा लगा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जांच के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम गठित की है.
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है. इस तरह की कई घटनाएं मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सामने आ चुकी हैं. आए दिन मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ और तीमारदारों के आवाज उठाने पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगते रहे हैं. जिसके बाद स्वस्थ्य अधिकारी मीडिया में सफाई देते नजर आते हैं. हालांकि इसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी है.
इमरजेंसी से जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से मेडिकल में खलबली मची हुई है. फिललहा मरीज के इलाज के लिये डॉक्टरों की टीम को लगा दिया गया है. इस मामले में सीएमओ अखिलेश मोहन का कहना है कि एक मरीज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में आया था. जिसको जिला अस्पताल से मेडिकल के लिये रेफर किया गया था. उस मरीज को हेड इंजरी की वजह से परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से वह बेड से गिर गया था. उसी समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो रहा है. हालांकि उस मरीज का डॉक्टरों द्वारा सिटी स्कैन कराया गया और उसका इलाज किया जा रहा है. वीडियो को देखते हुए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की गई है, जो मेडिकल जाकर जांच करेगी और निश्चित रूप से कार्यवाही भी की जाएगी.