लखनऊ : मानकनगर में ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हुए युवक की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेजीडेंट डॉक्टर से हाथापाई की. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है. सोमवार को वीडियो वायरल होने पर संस्थान प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि मानकनगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान प्रशांत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने प्रशांत को देखा और जरूरी जांच कराई. प्रशांत बेहोशी की हालत में था. लिहाजा पहले डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने का फैसला किया, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया.
बताते हैं कि खून ज्यादा बह जाने के कारण प्रशांत की हालत गंभीर हो गई थी. इसके चलते डॉक्टरों ने तीमारदारों की मदद से खून का इंतजाम कराया. खून चढ़ाने के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही प्रशांत की सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने जब यह जानकारी तीमारदारों को दी. इस पर तीमारदार भड़क गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आक्रोशित महिला तीमारदारों ने रेजीडेंट डॉक्टर का गिरेहबान पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर थी. साथ ही अन्य कर्मचारियों से भी अभद्रता की. दूसरे रेजीडेंट डॉक्टर व कर्मचारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है.