ETV Bharat / state

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत, परिजनों ने की डॉक्टर से हाथापाई और गाली गलौज - Negligence in trauma center KGMU - NEGLIGENCE IN TRAUMA CENTER KGMU

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में तैनात डाॅक्टरों पर फिर लापरवाही (Negligence in Trauma Center KGMU) का आरोप लगा है. मामला सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया है. देखें पूरी खबर...

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रामा सेंटर.
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रामा सेंटर. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:52 PM IST

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत डाॅक्टरों से उलझते परिजन. (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : मानकनगर में ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हुए युवक की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेजीडेंट डॉक्टर से हाथापाई की. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है. सोमवार को वीडियो वायरल होने पर संस्थान प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है.




बताया जा रहा है कि मानकनगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान प्रशांत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने प्रशांत को देखा और जरूरी जांच कराई. प्रशांत बेहोशी की हालत में था. लिहाजा पहले डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने का फैसला किया, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया.

बताते हैं कि खून ज्यादा बह जाने के कारण प्रशांत की हालत गंभीर हो गई थी. इसके चलते डॉक्टरों ने तीमारदारों की मदद से खून का इंतजाम कराया. खून चढ़ाने के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही प्रशांत की सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने जब यह जानकारी तीमारदारों को दी. इस पर तीमारदार भड़क गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आक्रोशित महिला तीमारदारों ने रेजीडेंट डॉक्टर का गिरेहबान पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर थी. साथ ही अन्य कर्मचारियों से भी अभद्रता की. दूसरे रेजीडेंट डॉक्टर व कर्मचारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है.



यह भी पढ़ें : KGMU में फिर डॉक्टर और तीमारदार आमने सामने, ट्रॉमा सेंटर में अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर न मिलने से दो महिला मरीजों की मौत, सामने आई डॉक्टरों की लापरवाही

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत डाॅक्टरों से उलझते परिजन. (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : मानकनगर में ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हुए युवक की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेजीडेंट डॉक्टर से हाथापाई की. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है. सोमवार को वीडियो वायरल होने पर संस्थान प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है.




बताया जा रहा है कि मानकनगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान प्रशांत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने प्रशांत को देखा और जरूरी जांच कराई. प्रशांत बेहोशी की हालत में था. लिहाजा पहले डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने का फैसला किया, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया.

बताते हैं कि खून ज्यादा बह जाने के कारण प्रशांत की हालत गंभीर हो गई थी. इसके चलते डॉक्टरों ने तीमारदारों की मदद से खून का इंतजाम कराया. खून चढ़ाने के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही प्रशांत की सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने जब यह जानकारी तीमारदारों को दी. इस पर तीमारदार भड़क गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आक्रोशित महिला तीमारदारों ने रेजीडेंट डॉक्टर का गिरेहबान पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर थी. साथ ही अन्य कर्मचारियों से भी अभद्रता की. दूसरे रेजीडेंट डॉक्टर व कर्मचारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है.



यह भी पढ़ें : KGMU में फिर डॉक्टर और तीमारदार आमने सामने, ट्रॉमा सेंटर में अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर न मिलने से दो महिला मरीजों की मौत, सामने आई डॉक्टरों की लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.